Dunki New Posters Out: शाहरुख खान इस साल अपनी दो ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान और जवान के बाद अब डंकी लाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इस फिल्म को लेकर किंग खान इन दिनों खूब चर्चा बटौर रहे हैं. फिल्म को उनके फैंस भी बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं. अब तक फिल्म के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं. इस बीच धनतेरस के दिन किंग खान ने फिल्म के दो नए पोस्टर जारी किए हैं. 


धनतेरस पर रिलीज हुए डंकी के दो नए पोस्टर 
शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म डंकी के दो बिल्कुल नए पोस्टर शेयर किए हैं. ये पोस्टर बेहद खास हैं. इसमें शाहरुख के साथ फिल्म के दो और बड़े एक्टर यानी विक्की कौशल और तापसी पन्नु भी नजर आ रहे हैं. पहले पोस्टर में किंग खान एक स्कूटर चलाते नजर आ रहे हैं. उनके पीछ तापसी पन्नु भी बैठी नजर आ रही हैं. इस पोस्टर पर लिखा है - 'अपनों के साथ मनाए दिवाली'.


वहीं, अगले पोस्टर में फिल्म की स्टारकास्ट शाहरुख के साथ एक क्लासरूम में ब्लैकबोर्ड के आगे हाथों में किताब पकड़े खड़े हैं. इस पोस्टर पर लिखा है- 'ये नया साल अपनों के नाम'. इसके कैप्शन में किंग खान ने लिखा- 'बिना ऐसी फैमिली के कैसे होगी दिवाली और कैसा होगा न्यू ईयर? असली मजा तो साथ चलने, साथ रूकने और साथ ही सेलिब्रेट करने में है. डंकी की पूरी दुनिया है ये उल्लू डे पट्टे.' इन पोस्टर से ये तो साफ हो गया है कि फिल्म में प्यार और दोस्ती की कहानी है. 


इस दिन रिलीज होगी शाहरुख खान की 'डंकी' 
बता दें कि, डंकी शाहरुख खान की इस साल की तीसरी बड़ी फिल्म होगी. ये फिल्म राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट की है. फिल्म में किंग खान के साथ तापसी पन्नु और विक्की कौशल भी अहम रोल में है. ये फिल्म इसी साल क्रिस्टमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. किंग खान के फैंस फिल्म के ट्रेलर और इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 


 


यह भी पढ़ें: Jaya Prada Warrant: एक्ट्रेस व पूर्व सांसद Jaya Prada की बढ़ी मुश्किलें, अब इस तारीख को कोर्ट में होना होगा पेश, गैर-जमानती अरेस्ट वॉरंट भी रहेगा जारी