Javed Akhtar Chant Jai Shree Ram: हिंदी सिनेमा के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर देश के हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं. वहीं एक बार फिर से वे अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ गए हैं. खुद को नास्तिक कहने वाले जावेद अख्तर जय श्री राम का नारा लगाते हुए नजर आए हैं. हाल ही में जावेद अख्तर राज ठाकरे के दीपोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने हिंदुओं को लेकर कई सारी बातें कहीं.

  


जावेद अख्तर ने जय सिया राम का नारा लगाया
गीतकार ने कहा कि 'वैसे तो मैं नास्तिक हूं, लेकिन मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम का बहुत सम्मान करता हूं.मुझे इस बात का गर्व है कि मैं माता सीता की भूमि पर पैदा हुआ हूं. भगवान श्री राम हमारी संस्कृति और सभ्यता का हिस्सा हैं. यही वजह हैं कि मैंने इस इवेंट में हिस्सा लिया है.जब भी हम मर्यादा पुरुषोत्तम का जिक्र करते हैं तो भगवान श्री राम और माता सीता का ही नाम हमारे जुबान पर आता है. 


उनका नाम अलग से लेना पाप है
जावेद अख्तर आगे कहते हैं कि 'सीता और राम प्रेम के प्रतीक हैं, उनका नाम अलग से लेना पाप है. हम उनका नाम अलग से नहीं ले सकते. जो ऐसा करना चाहता था, वो सिर्फ और सिर्फ रावण था. अगर आप भी सिर्फ एक नाम लेते हैं, तो आपके मन में भी कहीं ना कहीं रावण छुपा हुआ है.'


कहा-हिंदुओं का दिल हमेशा से बड़ा रहा है
उन्होंने ये भी कहा कि 'मुझे आज भी वे समय अच्छे से याद है जब हम सुबह के समय लखनऊ में टहलने निकलते थे, तो एक-दूसरे का जय सिया राम कहते थे. जावेद अख्तर ने कहा कि आज के समय में असहिष्णुता बढ़ गई है. हांलाकि, पहले भी ऐसे कुछ लोग थे, जिनके अंदर सहनशीलता नहीं थी. लेकिन इनमें से कोई हिंदू ऐसा नहीं था. हिंदुओं का दिल हमेशा से बड़ा रहा है. मैं अभी भी यही चाहता हूं कि उन्हें अपने अंदर से ये चीज खत्म नहीं होने देना चाहिए.'


ये भी पढ़ें: Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में शीजान खान की मुश्किलें बढ़ीं, हाई कोर्ट ने सुनाया ये बड़ा फैसला