Bipasha Basu Daughter Devi Pre Birthday Celebration: बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) इन दिनों अपनी बेटी देवी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. जो 12 नवंबर को 1 साल की होने वाली है. लेकिन अभी से एक्ट्रेस ने उसके बर्थडे का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने देवी के प्री बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक फैंस के साथ शेयर की.


बिपाशा ने शेयर की बेटी के प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक


दरअसल बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर बेटी देवी के प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन का एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. जिसमें देवी अपने बर्थडे का स्पेशल केक काटती नजर आ रही हैं. देवी के बर्थडे का ये केक पूरा जंगल थीम पर बना हुआ है. वहीं वीडियो में देवी मल्टीकलर्ड प्रिंटेड ड्रेस में बहुत ही क्यूट लग रही हैं. इस क्यूट से वीडियो को शेयर करते हुए बिपाशा ने कैप्शन में लिखा, "हमारी प्यारी एंजल देवी के प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए प्यार की बरसात होनी शुरू हो गई है...थैंक यू...देवी ने पहला केक काटा..."




देवी का बर्थडे मनाने मालदीव पहुंचीं बिपाशा


वहीं केक काटने के बाद बिपाशा बसु अपनी बेटी के बर्थडे को और स्पेशल बनाने के लिए पति करण सिंह ग्रोवर के साथ मालदीव पहुंच गई है. जहां उनका स्वागत ढोल के साथ किया गया. बता दें कि ये स्टारकपल शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बना है. यही वजह है कि करण और बिपाशा अपनी बेटी के बर्थडे को बहुत ही ज्यादा स्पेशल और यादगार बनाना चाहते हैं.



शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बने थे करण-बिपाशा


बिपाशा बसु ने एक्टर करण सिंह ग्रोवर से साल 2016 में शादी की थी. शादी के 6 साल बाद यानि 12 नवंबर 2022 के दिन एक्ट्रेस ने देवी को जन्म दिया. बताते चलें कि शादी के बाद बिपाशा ने एक्टिंग से दूरी बना ली है. हालांकि इन दिनों एक्ट्रेस खुद को फिट कर बॉलीवुड में वापसी की तैयारी कर रही हैं.


ये भी पढ़ें - 


Dhanteras 2023: आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पादुकोण तक...वो हसीनाएं जिन्हें सुपरस्टार हसबैंड बुलाते हैं 'घर की लक्ष्मी'