शाहरुख खान ने ट्विटर पर मंगलवार को अपने फैंस और फॉलोवर्स के लिए 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन रखा. इस सेशन के दौरान उनके फैंस और फॉलोवर्स ने उनके करियर और परिवार से संबंधित सवाल पूछे. जब एक फैन ने उनसे पूछा तो शाहरुख खान ने खुलासा किया कि लॉकडाउन के दौरन उन्होंने अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताया.


एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा,"आपका क्वारंटीन कैसा रहा?" शाहरुख खान ने इसका जवाब दिया,"फिल्में देखते हुए." शाहरुख खान ने अपने करेंट रूटीन के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि वह खुद को अपने बच्चों, वर्कआउट सेशन, क्रिकेट मैच में व्यस्त रखते हैं. वही एक अन्य फैन ने उनसे पूछा कि क्या आपने लॉकडाउन के दौरान कुकिंग सीखी? और शाहरुख खान ने इसका जवाब दिया," ईमानदारी से कहूं तो 'नमक कितना डालना है', ये मेरे लिए अब भी मुश्किल है."


यहां देखिए फैन से पूछा ये सवाल-





50 साल और करूंगा फिल्में

एक यूजर ने शाहरुख खान से पूछा,"सुहाना, आर्यन और अभराम आपको डैड कहते हैं या डैडी?" शाहरुख खान ने इसका जवाब दिया,"पापा." वहीं, एक अन्य फैन ने उनसे पूछा,"सर मेरी लाइफ के करीब 50 साल बचे हैं तब तक आप नई फिल्म का एलान कर दोगे?" शाहरुख खान ने इसका जवाब दिया,"मेरी लाइफ के 50 साल से भी ऊपर हो गए... फिल्म करते करते. बिल्कुल यही करता रहूंगा और अगले पचास साल तुम प्लीज देखते रहना."


यहां देखिए फैन से पूछा ये सवाल-





'मन्नत' बेचने का पूछा सवाल
वहीं, एक फैन ने शाहरुख खान से उनका घर 'मन्नत' बेचने को लेकर भी सवाल पूछा. वसीम नाम एक यूजर ने शाहरुख खान से पूछा,"भाई मन्नत बेचने वाले हो क्या?" शाहरुख खान ने इसका जवाब दिया,"भाई मन्नत बिकती नहीं, सिर झुका कर मांगी जाती है... याग रखोगे तो लाइफ मैं कुछ पा सकोगे."


मोहब्बतें के 20 साल पूरे

बता दें कि मंगलवार को शाहरुख खान स्टारर 'मोहब्बतें' को 20 साल पूरे हो गए हैं. शाहरुख खान के मंगलवार को इस फिल्म के 20 साल पूरे होने पर खुशी जताई और फिल्म की सबसे हिट हुई एक आइकॉनिक लाइन को ट्वीट किया. उन्होंने कहा,"प्यार ऐसे होता है... 20 साल बाद एक बार फिर ये लाइन कह रहा हूं... आज भी याद एक छोटे स्टुडियो में आदि के साथ कैसे रिकॉर्ड किया था. और यशजी को पसंद आया था. नोस्टालजिआ "





ये भी पढ़ें


शाहरुख खान ने मोहब्ब्तें फिल्म की शूटिंग की याद की शेयर, कहा - ‘अमिताभ बच्चन के साथ पहले सीन में जाना कितना छोटा हूं मैं’


'बधाई दो' के बाद 'चुपके-चुपके' के सीक्वल में दिखेंगे राजकुमार राव, 2021 में होगी शूटिंग