एक्टर राजकुमार राव के फैन्स के लिए अच्छी खबर है. राजकुमार राव 2021 में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म ‘बधाई दो’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. खुद राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की है. राजकुमार राव की ‘बधाई दो’ एक्टर आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्म ‘बधाई हो’ की सीक्वल फिल्म होगी. उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म की शूटिंग 2021 के शुरू में प्रारंभ हो सकती है.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमार राव ‘चुपके-चुपके’ के इस सीक्वल में धर्मेन्द्र का बॉटनी के प्रोफेसर वाला रोल निभाते नज़र आएंगे. हालांकि, अमिताभ के इंग्लिश के प्रोफेसर ‘सुकुमार सिन्हा’ वाले रोल के लिए एक्टर की तलाश अब भी जारी है.
वहीं, राजकुमार राव इनदिनों चंडीगढ़ में एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ अभिषेक जैन की एक अनाम फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में राजकुमार और कृति अनाथ के रोल में हैं जो अपने लिए माता पिता अडॉप्ट करना चाहते हैं. इस फिल्म में राजकुमार और कृति के साथ ही परेश रावल और डिंपल कपाडिया अहम रोल में नज़र आएंगे.
आपको बता दें कि राजकुमार राव की फिल्म ‘छलांग’ 13 नवम्बर को अमेज़न प्राइम पर ऑनलाइन रिलीज होगी. इस फिल्म में राजकुमार के साथ एक्ट्रेस नुसरत भरूचा और जीशान अय्यूब मुख्य रोल्स में नज़र आएंगे.