बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपनी मां और एक्ट्रेस श्रीदेवी को साल 2018 में खो दिया. श्रीदेवी की मौत उस वक्त हुई जब जान्हवी कपूर बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही थीं. जान्हवी अपनी मां को काफी मिस करती हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वह अपने पैरेंट्स की तस्वीरें शेयर करती हैं, जिनमें बोनी कपूर और श्रीदेवी की अच्छी यादें होती हैं.


जान्हवी कपूर ने कुछ घंटे पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पैरेंट्स की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में बॉनी कपूर और श्रीदेवी एक समुद्र किनारे हैं और दोनों ने एक दूसरे की कमर में दोनों बाहें डाली हुई हैं. दोनों के चेहरे पर मुस्कान है और दोनों ने काला चश्मा पहना हुआ है. हालांकि जान्हवी ने इस तस्वीर का कोई कैप्शन नहीं दिया है.


यहां देखिए जान्हवी कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरी-



2018 में हुई थी श्रीदेवी मौत

फरवरी 2018 में श्रीदेवी अचानक हुई मौत से पूरा देश हैरान हुआ था. उनकी मौत दुबई के होटल में बाथटब में गिरकर डूबने से हुई थी. श्रीदेवी की दो बेटी हैं जान्हवी कपूर और उनसे छोटी खुशी कपूर. इस साल श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर अपनी फेविरट तस्वीर तस्वीर शेयर कीथी और लिखा था,"लव यू मम्मा." ये एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर थी. इसमें जान्हवी अपनी मां के साथ बैठी हुई हैं.

यहां देखिए जान्हवी कपूर की इंस्टाग्राम पोस्ट-


अपनी दमदार अदाकारी जीता फैंस का दिल

अपने दमदार अभिनय और डांस से दुनियाभर को दीवाना बनाने वालीं बॉलीवुड की 'चांदनी' यानी श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था. श्रीदेवी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत महज चार साल की उम्र में ही कर दी थी. श्रीदेवी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'थुनैवान' में काम किया था. श्रीदेवी की पहली हिंदी फिल्म 'सोल्हवां सावन' 1978 में रिलीज हुई थी.

यहां देखिए जान्हवी कपूर की इंस्टाग्राम पोस्ट-


ये भी पढ़ें-


बेटी सुहाना के साथ मां गौरी ने दुबई के पार्लर में करा लिया पूरा मेकओवर, सामने आई ये तस्वीरें और वीडियोज


अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा पर जानलेवा हमला, धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती एक्ट्रेस