आज से 20 साल पहले अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान की मोहब्ब्तें रिलीज़ हुई थी. फिल्म काफी सफल रही थी वजह थी इसकी कहानी जो काफी अलग थी. अब चूंकि इस फिल्म को 20 साल पूरे हो चुके हैं लिहाज़ा इस खास मौके पर अमिताभ और शाहरुख खान ने अपने अपने दिल के जज्बात बयां किए हैं.  शाहरुख खान ने इस मौके पर #AskSRK ट्विटर चैट सेशन किया जिसमें उन्होंने अपने फैंस के तमाम सवालों के जवाब दिए. इसी बीच एक ट्विटर यूज़र ने शाहरुख खान से पूछा 


"सर मोहब्बतें को रिलीज हुए 20 साल हो चुके हैं. इसके बिहाइंड द सीन्स के बारे में कुछ कहिए." तो शाहरुख खान ने इसका बड़ा ही मज़ेदार जवाब दियाशाहरुख खान ने इसका एक बहुत मजेदार जवाब दिया.


शाहरुख ने दिया जवाब


शाहरुख खान ने फैन के इस सवाल का जवाब बड़े ही दिसचस्प अंदाज़ में दिया. उन्होंने लिखा - "मुझे याद है कि जब मैंने अमिताभ बच्चन जी के साथ पहला सीन किया था. तब मुझे अहसास हुआ कि मैं कितना छोटा हूं."  वहीं इसी सेशन में एक यूज़र ने शाहरुख से पूछ डाला कि ‘ भाई मन्नत बेचने वाले हो क्या?’ जिस पर शाहरुख ने कहा- 'भाई मन्नत बिकती नहीं सर झुकाकर मांगी जाती है...याद रखोगे तो लाइफ में कुछ पा सकोगे.' खैर ये तो सब जानते हैं कि शाहरुख कितने हाजिरजवाब हैं और इसका उदाहरण उन्होंने अपने इस सेशन में बखूबी दे दिया. 


अमिताभ बच्चन ने भी मोहब्बतें को किया याद


वहीं आपको बता दें कि सिर्फ शाहरुख खान ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन ने भी इस फिल्म को याद किया है. उन्होंने लिखा - "परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन. मोहब्बतें हमारे लिए कई कारणों से खास रही है. इस खूबसूरत लव स्टोरी को 20 साल हो चुके हैं. भावनाओं का रोलर कोस्टर. आप लोगों के प्यार के लिए आभारी हूं."


साल 2000 में रिलीज़ हुई थी फिल्म


यह फिल्म 27 अक्टूबर, 2000 में रिलीज़ हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. इस फिल्म को रिलीज़ हुए अब पूरे 20 साल हो चुके हैं. इसमें शाहरुख खान और ऐश्वर्या की प्यारी सी लव स्टोरी दिखाई गई थी जो अधूरी रही. वहीं अमिताभ गुरुकुल के प्रिंसिपल और ऐश्वर्या राय के पिता के रोल में नज़र आए थे. फिल्म में इन तीनों के अलावा जुगल हंसराज, प्रीति झांगियानी, उदय चोपड़ा, जिमी शेरगिल, किम शर्मा, शमिता शेट्टी, अर्चना पूरन सिंह, अनुपम खेर भी नज़र आए थे.