Karachi to Noida Trailer: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) की जिंदगी पर बन रही फिल्म 'कराची टू नोएडा' का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में सीमा के किरदार नाम सायमा हैदर रखा हुआ नजर आया है. जो एक रॉ एजेंट का रोल निभा रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म का ट्रेलर कुछ वक्त पहले ही सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ है. जिसने अब इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है.


'कराची टू नोएडा' का ट्रेलर हुआ रिलीज


'कराची टू नोएडा' सीमा हैदर और सचिन मीना की प्रेम कहानी पर आधारित फ़िल्म है. जिसके ट्रेलर ने लोगों को काफी इंप्रैस कर दिया है. यही वजह है कि ट्रेलर को कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म का ट्रेलर प्रोड्यूसर अमित जानी ने जारी किया है. वहीं इसका निर्देशन जयंत सिन्हा ने किया है. जिसमें सीमा हैदर रॉ एजेंट का रोल निभाते हुए दिखाई दीं. जिसके बारे में पाकिस्तान को पता चल जाता है और वहां पर काफी बवाल मच जाता है. लेकिन इस खुलासे के पहले ही सीमा वापस इंडिया आ जाती हैं.



फिल्म में नजर आएगा 'गदर 2' का एक्टर


बता दें कि फिल्म में सीमा हैदर का रोल फरहीन फलर निभा रही हैं. वहीं सचिन मीणा के रोल में आदित्य राघव नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में आपको 'गदर 2' के मेजर मलिक रोहित चौधरी भी दिखाई देंगे. जो इसमें कराची पुलिस कमिश्नर के किरदार में हैं. वहीं मनोज बक्शी पाक आर्मी अफसर का रोल निभा रहे हैं.


कौन है सीमा हैदर?


बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्तान की वो महिला हैं. जो अपने प्यार सचिन मीणा से मिलने के लिए नेपाल के रास्ते भारत आई थी. दोनों की दोस्ती पबजी गेम खेलते हुए हुई थी. यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा और सीमा कराची से नोएडा आ गई. बता दें कि अब दोनों नोएडा में शादी कर एकसाथ रह रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


रानी-काजोल से रणवीर-सोनम तक...एक-दूसरे से बेहद करीबी रिश्ता रखते हैं बी-टाउन के ये सितारे, देखिए लिस्ट