रानी-काजोल से रणवीर-सोनम तक...एक-दूसरे से बेहद करीबी रिश्ता रखते हैं बी-टाउन के ये सितारे, देखिए लिस्ट
इमरान हाशमी और आलिया भट्ट – लिस्ट का पहला नाम इमरान हाशमी और आलिया भट्ट का है. दोनों ही ग्लैमर इंडस्ट्री में अपनी दमदार पहचान रखते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि ये दोनों आपस में भाई-बहन है. जी हां अगर आप नहीं जानते, तो बता दें कि आलिया इमरान हाशमी की मामा की लड़की हैं.
तब्बू और शबाना आज़मी - शबाना आजमी और तब्बू दोनों ही बॉलीवुड बेहतरीन अदाकारा हैं. लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे कि शबाना आजमी एक्ट्रेस तब्बू की बुआ हैं.
रणवीर सिंह और सोनम कपूर – बता करें एक्टर रणवीर सिंह और सोनम कपूर की तो. इन दोनों का आपस में भाई-बहन का रिश्ता है. दरअसल इन दोनों स्टार्स की नानी सगी बहनें हैं. इस नाते से ये दोनों भाई-बहन हुए.
काजोल और रानी मुखर्जी – इन दोनों को आपने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ में साथ देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये दोनों एक्ट्रेस रियल लाइफ में भी खास रिश्ता रखती हैं.
दरअसल काजोल और रानी मुखर्जी के पिता भाई थे. इस नाते से ये दोनों कजिन सिस्टर्स हुईं. यही वजह है कि दोनों के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग है. अक्सर ये दुर्गा पूजा में एक-दूसरे पर प्यार लुटाती नजर आती हैं.
श्रद्धा कपूर और लता मंगेशकर – ये तो सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर शक्ति कपूर की बेटी हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि उनका दिवंगत सिंगर लता मंगेश्कर से भी गहरा रिश्ता था. दरअसल लता जी एक्टेस की मां शिवांगी की बुआ थीं. ऐसे में वो श्रद्धा की नानी हुईं.