Tiger 3: सलमान खान की एक्शन पैक्ड फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली पर रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है और अब फैंस को फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है. इससे पहले शाहरुख खान के फैंस और साथ ही सलमान और शाहरुख की जोड़ी को पसंद करने वालों के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है.


शाहरुख खान की फिल्म पठान में सलमान खान भी दिखाई दिए थे. फिल्म में उनका15 मिनट का एक्शन कैमियो था. वहीं अब पठान में एक साथ धूम मचाने के बाद शाहरुख खान और सलमान खान फिर से एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. दरअसल किंग खान सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' में एंट्री लेने वाले हैं




30 करोड़ की लागत से शूट हुआ सीन
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान 'टाइगर 3' में फुल एक्शन मोड में दिखाई देने वाले हैं. 'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ शाहरुख खान का एक कैमियो होगा जिसे एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन सीन नाम दिया गया है. इस सीन को अप्रैल के आखिर में मुंबई में सात दिनों तक शूट किया गया था. यह एक स्टंट सीन होगा. शाहरुख और सलमान ने पहले इस सीन को मड आइलैंड में एक सेट पर शूट किया था जिसकी लागत 30 करोड़ रुपए थी.


ऐसे लेंगे धांसू एंट्री
'टाइगर 3' में जब सलमान खान विलेन्स के बीच घिरे होंगे तब शाहरुख खान पठान के तौर पर धांसूं एंट्री लेंगे. वे बम फेंकेंगे और लकड़ी की ट्रॉली की मदद से सलमान को खतरनाक स्थिति से बचाने के लिए उनकी तरफ बढ़ेंगे. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 'टाइगर 3' में शाहरुख खान और सलमान खान जय-वीरू के सीन को रीक्रिएट करेंगे. शाहरुख खान और सलमान खान पाकिस्तान की जेल से भागने के लिए साइड कार के साथ शोले स्टाइल मोटरसाइकिल पर नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें: Leo Box Office Collection Day 8: गुरुवार को थलापति विजय की Leo ने की है बंपर कमाई, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के पास पहुंची फिल्म, जानें 8वें दिन का कलेक्शन