मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर कंगना रनौत मुखरता के साथ अपनी बातें रख रही हैं. केस में ड्रग और धन शोधन एंगल निकलने के बाद कंगना ने ट्विटर के जरिए बॉलीवुड और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. एक दिन पहले उन्होंने शिवसेना नेता संजय राउत पर धमकी देने का आरोप लगाया था. इस पर संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है.


शिवसेना सांसद राउत ने गुरुवार को कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत को ‘ट्विटर पर बयानबाजी’ करने के बजाय सबूतों के साथ पुलिस से संपर्क करना चाहिए और साबित करना चाहिए कि उन्होंने उन्हें (रनौत को) धमकी दी है. इससे पहले दिन में रनौत ने ट्विटर पर आरोप लगाया कि राज्यसभा सदस्य राउत ने उन्हें खुलेआम धमकी दी थी और उन्हें मुंबई वापस नहीं आने के लिए कहा था.


सबूत लेकर आए कंगना


राउत ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए अभिनेत्री का नाम लिए बिना कहा, "ट्विटर पर बयानबाजी करने के बजाय किसी को सबूत के साथ पुलिस और सरकार से संपर्क करना चाहिए." इससे पहले कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा, "शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना आऊं. पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की तरह क्यों लग रही है?"


मुंबई पुलिस से डर लगता है


अभिनेत्री ने कहा था कि उन्हें ‘फिल्म माफिया’ की बजाय डर मुंबई पुलिस से लगता है. उन्होंने कहा था कि ‘बॉलीवुड में ड्रग माफिया’ का पर्दाफाश करने के लिए उन्हें हरियाणा या हिमाचल प्रदेश पुलिस से सुरक्षा की आवश्यकता होगी और वह मुंबई पुलिस से सुरक्षा स्वीकार नहीं करेंगी.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बॉलीवुड से ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कंगना रनौत ने कई बातें कही हैं. जिसके बाद बीजेपी नेता राम कदम ने कंगना के लिए सुरक्षा की मांग की थी. इस पर अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस की सुरक्षा नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार या केंद्र सरकार सुरक्षा दे सकती है, मूवी माफिया से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है.

कंगना के इस बयान के बाद संजय राउत ने कहा, "हम उनसे अपील करते हैं कि मुंबई ना आएं. आपके बयान से मुंबई पुलिस का अपमान हुआ है. गृह मंत्रालय को इसपर एक्शन लेना चाहिए."


सुशांत मामला: सीबीआई ने बंटी सजदेह से पूछताछ की, रिया-श्रुति मोदी से लेकर दिशा सालियान तक को लेकर पूछे सवाल