Sanjay Kapoor Pre Birthday Celebration: बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर 17 अक्टूबर को पूरे 58 साल के हो जाएंगे. वहीं बीती रात शुक्रवार को संजय कपूर ने अपने घर पर प्री-बर्थडे पार्टी का आयोजन किया, जहां बॉलीवुड के तमाम बड़े से बड़े सेलेब्स इस सेलिब्रेशन का हिस्सा रहे


संजय कपूर की प्री-बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला
सोशल माीडिया पर संजय कपूर के बर्थडे बैश की कई सारी तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं, जहां उनके घर पर बी-टाउन सेलिब्रिटीज को देखा गया. वहीं संजय कपूर की इस पार्टी में चार चांद लगाने के लिए बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान ने अपने पति सैफ अली खान के साथ शिरकत की. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जहां कपल गाड़ी में बैठे हुए नजर आ रहे हैं.



वहीं करीना कपूर की बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा भी इस पार्टी में शामिल हुईं. पैपराजी के सामने उन्हें जमकर पोज भी दिया. वहीं शनाया कपूर भी दिखीं.




सोहा अली खान भी हुईं स्पाॉट
वहीं इस पार्टी में सैफ अली खान की बहन बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू को भी स्पॉट किया गया. इस दौरान सोहा डार्क ग्रीन कलर के को-ऑर्ड सेट में नजर आईं. सोहा की बेस्ट फ्रेंड नेहा धूपिया भी उनके साथ नजर आईं. इन तीनों सटार्स के साथ बर्थडे बॉय संजय कपूर भी नजर आए. इस सभी ने पैपराजी के सामने जमकर पोज भी दिए. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.



बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर को भी गाड़ी में स्पॉट किया गया. 


ये भी पढ़े: Permanent Roommates Season 3 Trailer: मिकेश और तनु के बीच हुई कनाडा जाने को लेकर अनबन, नया सीजन होने वाला है और भी एक्साइटेड