Priyanka Chopra Daughter Video: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनस (Nick Jonas) का कॉन्सर्ट हाल ही में हुआ था. जिसमें प्रियंका चोपड़ा और उनकी बेटी मालती भी शामिल हुई थीं. प्रियंका और मालती का जोनस ब्रदर्स से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कॉन्सर्ट का अनसीन वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मालती स्टेज पर अपने पापा की तरफ जाती नजर आ रही हैं और प्रियंका उन्हें पकड़ लेती हैं. उसके बाद निक भी अपनी एक्साइटेड बेटी को मिलने के लिए आते हैं.


वीडियो में मालती नॉइस कैन्सलेशन हेडफोन लगाकर तालियां बजाती नजर आ रही हैं और निक को गाना गाता देख रही हैं. मालती के ये वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस को मालती का ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. वह ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं.



फैंस हुए मालती के दीवाने
मालती के वीडियो पर फैंस कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. एक फैन ने लिखा- मुझे लगता है मालती को भी माइक चाहिए. नहीं दूसरे ने लिखा- डैडी गर्ल. ये कितना क्यूट है. लिटिल एमएम. वहीं एक ने लिखा-ये कितना प्यारा और खूबसूरत है. वहीं कुछ फैन हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.



लुक की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा ने पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी. वहीं मालती व्हाइट कलर की ड्रेस में बहुत क्यूट लग रही थीं.


वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार सीरीज सिटाडेल में नजर आईं थीं उनकी इस सीरीज का इंडियन वर्जन भी आ रहा है जिसमें वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु नजर आए थे. प्रियंका आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म द स्काइ इज पिंक में नजर आईं थीं. उसके बाद से वह किसी भी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आईं हैं. हालांकि उनके कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट रिलीज हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें: जेठानी Sophie Turner को इंस्टा पर अनफॉलो करने के बाद Priyanka Chopra ने किया पहला पोस्ट, लिखा- 'सब चीजें कितनी अनसर्टेन हैं'