Pankaj Tripathi On OMG 2: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘ओएमजी 2’ साल 2023 की हिट फिल्मों में से एक है. हालांकि फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट और कईं सीन्स काटे जाने के बाद रिलीज किया गया था. अब पंकज त्रिपाठी ने फिल्म की रिलीज के दो महीने बाद इसे लेकर अपना रिएक्शन दिया है और कहा है कि ‘ए’ सर्टिफिकेट दिए जाने की वजह से फिल्म ‘ओएमजी 2’ को खामियाजा भुगतना पड़ा और ये टारगेट ऑडियंस तक नहीं पहुंच पाई.


'ए' सर्टिफिकेट दिए जाने से OMG 2 को नहीं देख पाए बहुत परिवार
इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा ‘ओएमजी 2’ को दिए गए 'केवल एडल्ट' सर्टिफिकेट पर अपना रिएक्शन दिया. इस दौरान पंकज ने दावा किया कि बहुत सारे परिवार अमीर राय निर्देशित फिल्म नहीं देख सके पंकज ने कहा, “ए” सर्टिफिकेट दिए जाने के कारण, परिवारों के लिए फिल्म देखना मुश्किल हो गया. एक परिवार में पति, पत्नी और एक छोटा बच्चा है, तो वे कैसे आएंगे? अगर यह ए सर्टिफिकेट नहीं होता, तो मुझे लगता है कि फिल्म और भी बेहतर होती. फिल्म पहले से ही सुपरहिट है. ”


पंकज ने आगे कहा, “और दूसरी बात ये है कि बिजनेस महत्वपूर्ण नहीं है. जरूरी ये है कि जो मैसेज एक निश्चित आयु वर्ग के लिए था, वह उन तक नहीं पहुंचा. उम्मीद है, लोग अब ओटीटी पर आएंगे और इसे देखेंगे और समझेंगे. ” बता दें कि  ओएमजी 2 नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रही है.






अक्षय कुमार ने OMG 2 को 'ए' सर्टिफिकेट दिए जाने पर क्या कहा था? 
बता दें कि कुछ दिन पहले अक्षय कुमार ने भी कहा था कि यह फिल्म बच्चों के लिए बनाई गई थी, लेकिन वे इसे नहीं देख सकते क्योंकि इसे 'केवल एडल्ट' के लिए सर्टिफिकेट दिया गया है. उन्होंने एएनआई से बातचीज में कहा था, “मैंने वह फिल्म (ओएमजी 2) बच्चों के लिए बनाई थी. यह बच्चों को दिखाई जाने वाली फिल्म है. दुर्भाग्य से, इसे दिखाया नहीं जा सकता क्योंकि इसे एक एडल्ट फिल्म सर्टिफिकेट दिया गया था और इसमें कुछ भी एडल्ट नहीं है, ”


एक और इंटरव्यू में अक्षय ने कहा था, “मैं लड़ना नहीं चाहता. मुझे नियमों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैं रूल बुक में नहीं आया. अगर उन्हें लगा कि यह एक एडल्ट फिल्म है, तो... क्या आप सभी को लगा कि यह एक एडल्ट फिल्म है? हमने जिसे भी यह फिल्म दिखाई, उन्हें यह बहुत पसंद आई. मैंने इसे युवाओं के लिए बनाया है और मुझे खुशी है कि यह नेटफ्लिक्स पर आ रही है और मैं इससे खुश हूं. जरूरी बात ये है कि लोगों को इसके बारे में पता होना चाहिए.”


बता दें कि सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के 27 कट्स के बाद OMG 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.


ये भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 37: नेशनल सिनेमा डे पर फिर Jawan हुआ मालामाल, SRK की फिल्म ने 37वें दिन नया रिकॉर्ड किया अपने नाम, जानें- कलेक्शन