Subhash Ghai Classical Film Hero: बॉलीवुड के दिगग्ज एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) एंटरटेनेमंट इंडस्ट्री में 40 साल पूरे कर चुके हैं. उन्होंने साल 1982 में फिल्म 'स्वीमा दादा' से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी, लेकिन उनका रोल बहुत छोटा था. इससे उन्हें कोई पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद जैकी श्रॉफ के हाथ एक ऐसी फिल्म लगी, जिसने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था. उस मूवी का नाम है 'हीरो' (Hero). हालांकि, इसके लिए जैकी श्रॉफ मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.


ये एक्टर था सुभाष घई की पहली पसंद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्ममेकर सुभाष घई ने संजय दत्त को 2 फिल्मों के लिए साइन किया था. पहली 'विधाता' और दूसरी 'हीरो'. 'विधाता' की मेकिंग के दौरान संजय दत्त के खराब व्यवहार से सुभाष परेशान हो गए थे. उस वक्त एक्टर ड्रग्स लेने के आदी थे. उनके अनप्रोफेशनल बर्ताव से सुभाष घई बहुत ज्यादा गुस्सा हो गए थे. इसके बाद उन्होंने फैसला कर लिया था कि वह संजय दत्त के साथ अपनी फिल्म 'हीरो' नहीं बनाएंगे. 






कमल हासन ने रिजेक्ट कर दी थी सुभाष घई की फिल्म
सुभाष घई ने संजय दत्त को फिल्म 'हीरो' से निकाल दिया था. उसके बाद उन्होंने कमल हासन को फिल्म के लिए अप्रोच किया. वह 'एक दूजे के लिए', 'सनम तेरी कसम' जैसी फिल्मों से मशहूर हो चुके थे और साउथ इंडस्ट्री में भी उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिल रही थी लेकिन कमल हासन ने डेट्स इश्यू की वजह से सुभाष घई की 'हीरो' का ऑफर एक्सेप्ट नहीं किया था.





1 झटके में चमक उठी थी जैकी श्रॉफ की किस्मत
कमल हासन (Kamal Haasan) के बाद सुभाष घई (Subhash Ghai) ने कुमार गौरव (Kumar Gaurav) को फिल्म ऑफर की लेकिन उनके पिता राजेंद्र कुमार ने बड़ी फीस की डिमांड की कर दी और इस तरह बात नहीं बन पाई. बैक-टू-बैक रिजेक्शन के बाद सुभाष घई ने तय किया कि वह किसी नए चेहरे को लॉन्च करेंगे और इस तरह जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) को 'हीरो' (Hero) फिल्म मिल गई. साल 1983 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल साबित हुई थी. इसमें मीनाक्षी शेषाद्रि, संजीव कुमार, शम्मी कपूर और शक्ति कपूर जैसे सितारों ने अहम रोल निभाया था.


यह भी पढ़ें-Animal Box Office Collection Day 16 Worldwide: रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने 800 करोड़ क्लब में मारी धमाकेदार एंट्री, बनी साल 2023 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म