Animal Box Office Collection Day 16 Worldwide: रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने 800 करोड़ क्लब में मारी धमाकेदार एंट्री, बनी साल 2023 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की 'एनिमल' जबरदस्त कमाई कर रही है. हर दिन फिल्म नए रिकॉर्ड बना रही है और पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ रही है.
अब 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है और साल की तीसरी बड़ी बड़ी फिल्म बन गई है. 'एनिमल' ने 15वें दिन दुनियाभर में 796 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था.
रणबीर कपूर की 'एनिमल' 16वें दिन तक 817.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसके साथ ये रणबीर के करियर की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म बन गई है.
शाहरुख खान की 'जवान' और 'पठान' के बाद रणबीर कपूर की 'एनिमल' साल 2023 की तीसरी बड़ी फिल्म बन गई है जिसने 800 करोड़ के आंकड़े को पार किया है.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 'एनिमल' का जलवा है. 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को फिल्म ने 500.76 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
रणबीर कपूर की एनिमल' 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.
इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. इसमें रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी ने अहम भूमिका निभाई है. वहीं, मूवी में बॉबी देओल ने विलेन का रोल किया है.