Aayush Sharma Car Meets With An Accident: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) को लेकर एक बड़ा खबर सामने आ रही है. मुंबई में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया है लेकिन अच्छी बात ये है कि घटना के वक्त वह कार के अंदर मौजूद नहीं थे. 


कार में मौजूद नहीं थे आयुष शर्मा
जानकारी के मुताबिक, एक्सीडेंट के दौरान कार में सिर्फ आयुष शर्मा का ड्राइवर मौजूद था. वह मुंबई में कार लेकर गैस स्टेशन की तरफ जा रहा था तभी एक बाइक चालक आयुष शर्मा की कार से टकरा गया. अभी तक किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है. इस कार एक्सीडेंट को लेकर आयुष शर्मा या फिर सलमान खान की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. 






सलमान खान की फिल्म से शुरू किया अपना करियर
आयुष शर्मा ने सलमान खान की बहन अर्पिता खान के साथ शादी रचाई है. कपल के दो बच्चे हैं. आयुष भी सलमान खान की तरह बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं. उन्होंने साल 2018 में फिल्म 'लवरात्रि' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म सलमान खान ने अपने बैनर तले प्रोड्यूस किया था. हालांकि ये मूवी कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. 


इस फिल्म में नजर आएंगे आयुष शर्मा
साल 2023 के अक्टूबर में आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने बॉलीवुड में 5 साल पूरे कर लिए हैं. साल 2021 में आयुष शर्मा फिल्म 'अंतिम: द फाइनल लास्ट ट्रुथ' में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने पहली बार सलमान खान (Salman Khan) के साथ स्क्रीन शेयर किया था. इसमें आयुष ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था.


अब आयुष शर्मा बहुत जल्द फिल्म 'रुसलान' (Ruslaan) में दिखेंगे जो कि फुल एक्शन पैक्ड फिल्म है. कुछ समय पहले इस मूवी का ऐलान किया गया था. इसमें अपने किरदार के लिए एक्टर ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मशन किया है. आयुष शर्मा की ये फिल्म अगले साल 12जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.


यह भी पढ़ें- Mr Bachchan First Look Poster: रवि तेजा ने रिवील किया अपनी फिल्म 'मिस्टर बच्चन' का पोस्टर, लिखा- 'नाम तो सुना होगा..'.