Sandeep Reddy Vanga: संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल पहली बार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना को एक साथ लाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा पहली पसंद थीं? निर्देशक ने इंटरव्यू में इसका खुलासा किया और कहा कि परिणीति को शुरू में उनके फैसले पर बुरा लगा.


परिणीति को कास्ट न करने पर बोले संदीप रेड्डी वांगा


संदीप ने कहा, 'दरअसल, गलती मेरी ही है. मैंने कहा, 'हो सके तो माफ करो मुझे. मैंने उनसे कहा कि मुझे माफ कर दो', मैंने शूटिंग से डेढ़ साल पहले परिणीति चोपड़ा को साइन किया था और किसी कारण से मुझे उनमें गीतांजलि नहीं देखी. कुछ-कुछ किरदार, कुछ-कुछ लोगों को सेट नहीं होते है'.


 


संदीप रेड्डी वांगा की इस बात का परिणीति को लगा बुरा 


एनिमल डायरेक्टर ने आगे बताया- 'मैं कभी ऑडिशन में विश्वास नहीं करता, मुझे पता है कि पहले दिन से ही मुझे उनका अभिनय पसंद आया है और मैं हमेशा उन्हें कबीर सिंह में प्रीति के रूप में कास्ट करना चाहता था, लेकिन उस समय हुआ नहीं यह काफी समय से बकाया है. मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहता था. मैंने उनसे कहा, 'माफ करें, फिल्म से बड़ी कोई चीज नहीं है. इसलिए मैं यह फैसला ले रहा हूं'. 


एनिमल में रणबीर कपूर रणविजय की भूमिका में हैं जबकि रश्मिका उर्फ ​​गीतांजलि उनकी प्रेमिका की भूमिका में हैं जिनसे वह शादी करते हैं और उनके बच्चे भी हैं. अनिल कपूर उनके पिता की भूमिका में हैं.


 


1 दिसंबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में ₹500 करोड़ से अधिक का आंकड़ा पार किया. 'एनिमल' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी जैसे एक्टर्स अहम रोल में दिखाई दिए हैं.


 


 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Elimination: 'सब सांप जैसे हैं...' घर से बेघर हुईं ऐश्वर्या शर्मा, पति नील भट्ट को लेकर बोल दी ये बात