Arbaaz Khan Wedding: सलमान खान के भाई और एक्टर अरबाज खान को लेकर खबरें हैं कि वो शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो मेकअप आर्टिस्ट शौर खान को डेट कर रहे हैं और उनके साथ शादी करने जा रहेहैं. खबरों के मुताबिक, शादी आज 24 दिसंबर को ही होगी.


हालांकि, अरबाज की शादी को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनांउसमेंट नहीं हुई है. हाल ही में एक इवेंट में अरबाज खान ने शिरकत की थी. इस दौरान जब पैपराजी ने उनसे शादी को लेकर सवाल किया तो अरबाज मुस्कुराने लगे और फिर मुंह पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा दिया.


कहां होगी अरबाज खान की शादी?


अब खबरें हैं अरबाज खान की शादी के फंक्शन्स उनकी बहन अर्पिता खान के घर पर होंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया ने सोर्स के हवाले से लिखा, 'दोनों ने अचानक ही शादी का डिसिजन लिया और वो इसे जल्द करना चाहते थे. इस शादी में सिर्फ फैमिली मेंबर्स ही शामिल होंगे.'


बता दें कि अरबाज और शौरा की मुलाकात फिल्म पटना शुक्ला के दौरान हुई थी. दोनों ने अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखा और अब शादी को लेकर भी चुप्पी साधे हैं. 


शौरा से पहले अरबाज जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे. कुछ समय पहले ही जॉर्जिया एंड्रियानी ने अरबाज संग ब्रेकअप की अनाउंसमेंट की थी. वहीं जॉर्जिया एंड्रियानी से पहले अरबाज मलाइका अरोड़ा के साथ थे. मलाइका संग अरबाज की शादी हुई थी और ये शादी 19 साल चली थी.  2017 में दोनों ने तलाक ले लिया था. मलाइका और अरबाज को इस शादी से एक बेटा भी है.


मालूम हो कि अरबाज से अलग होने के बाद मलाइका भी मूवऑन कर गई हैं. वो एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं.


 


 


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 Elimination: 'सब सांप जैसे हैं...' घर से बेघर हुईं ऐश्वर्या शर्मा, पति नील भट्ट को लेकर बोल दी ये बात