सुपरस्टार सलमान खान बहुत जल्द आने वाली फिल्म 'दबंग 3' में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में होंगी. हाल ही में सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपना एक थ्रोबैक वीडियो पोस्ट किया है. उनका ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.


सलमान खान फिल्म 'दबंग 3' की अपनी को स्टार सोनाक्षी सिन्हा और दिव्यांग बच्चों के साथ अगली फिल्म के गाने 'यूं करके' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. सलमान ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "जयपुर में उमंग के खास बच्चों के साथ डांस कर रहा हूं."


गर्लफ्रेंड के साथ जल्द सगाई कर सकते हैं विक्रांत मैसी, इस एक्ट्रेस को चार सालों से कर रहे हैं डेट


वीडियो में राजनेता बीना काक भी हाल ही में रिलीज गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो उस समय का है, जब सलमान और सोनाक्षी जयपुर में 'दबंग 3' की शूटिंग कर रहे थे. यह फिल्म भारत में 20 दिसंबर को रिलीज होगी.





आपको बता दें कि हाल ही में नया गाना रिलीज़ कर दिया गया है. इस गाने के बोल हैं ‘यूं करके’. गाना सलमान खान स्टाइल में शूट किया गया है. इसमें कॉमेडी भी है और रोमांस भी. साथ ही इस गाने में सलमान एक बार फिर से नए डांस स्टेप के साथ फैंस के सामने आए हैं.


प्रियंका चोपड़ा की ड्राइविंग करते तस्वीर तेजी से हो रही है वायरल, यूजर्स बोले- 'इंडिया में यूएस स्टाइल'


इस गाने की खास बात ये है कि इसे सलमान ने खुद अपनी आवाज़ में गाया है. इसमें सलमान के साथ पायल देव ने भी गाने को गाया है. ‘यूं करके’ गाने में संगीत साजिद-वाजिद की जोड़ी ने दिया है और इस गाने को दानिश साबरी ने लिखा है.


KBC में पूछा गया कंगना रनौत से जुड़ा सवाल, अमिताभ बच्चन ने की अभिनेत्री की खूब तारीफ


यहां सुनिए पूरा गाना: