बॉलीवुड के जाने माने पटकथा लेखक सलीम खान 24 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं. सलीम खान का जन्म साल 1935 को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में हुआ था. यूं तो सलीम खान ने बतौर लेखक फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन बहुत कम ही लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि वह मुंबई (तब बंबई) एक एक्टर बनने आए थे.


बतौर एक्टर उन्होंने अपने करियर में 'तीसरी मंजिल', 'सरहदी लुटेरा', 'दीवाना' और 'वफादार' जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन बॉलीवुड में उन्होंने बतौर एक फिल्म राइटर अपनी पहचान बनाई. 70 और 80 के दशक में सलीम अकेले नहीं बल्कि जावेद अख्तर के साथ मिलकर काम करते थे.


सलीम-जावेद की इस जोड़ी ने एक साथ करीब 10 हिट फिल्में बॉलीवुड को दी थी. जिनमें 'हाथी मेरे साथी', 'सीता और गीता', 'शोले' जैसी कल्ट फिल्में शामिल हैं. मगर उनकी फिल्मी करियर के अलावा उनका रिलय लाइफ भी काफी दिलचस्प है. आइए जानते हैं उनके जिंदगी का एक दिलचस्प किस्सा.


सलीम खान की शादी साल 1964 में हुई थी, उन्होंने मशहूर डेंटिस्ट की बेटी सुशीला चरक के साथ शादी रचाई थी. हालांकि, शादी के बाद सुशीला ने अपना नाम बदलकर सलमा रख लिया. शादी करने से पहले सलीम और सलमा ने करीब पांच सालों तक एक दूसरे को डेट किया था.


मगर इन सब के बावजूद सलीम खान की जिंदगी में किसी और की एंट्री हुई. जी हां, हम बात कर रहे हैं हेलेन की. अपने से 27 साल बड़े फिल्म निर्माता पीएन अरोड़ा के संग शादी रचाने के बाद बेवफाई का सितम झेल रहीं हेलेन को उस वक्स सलीम खान का साथ मिला. दोनों की नजदीकियों ने एक और कदम लेने का फैसला किया.


कुछ वक्त साथ में रहने के बाद सलीम और हेलेन ने शादी कर ली. हालांकि, उनके परिवार को यह बिल्कुल नागवार गुजरा था. साल 1981 में दोनों से शादी रचाई थी, इसके बाद जब सलीम, हेलेन को अपने घर लाए तो किसी ने उन से बात तक नहीं की. सलमा के बच्चे - सलमान, अरबाज और सोहेल, हेलेन को कभी पसंद नहीं करते थे और यहां तक वे उनसे बात भी नहीं करते थे.



मगर वक्त ने ऐसी करवट ली कि आज पूरा खान परिवार एक साथ रहता है. आज के दौर में सलीम खान की फैमेली सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं पूरे देश के लिए एक मिसाल है. परिवार में हेलेन और सलीम खान की पहली पत्नी सलमा दोनों ही प्यार से रहती हैं.


यहां पढ़ें


कपिल के शो पर सलीम खान ने खोला बड़ा राज, कहा- लीक पेपर से पास होते थे सलमान


पिता सलीम खान का मैसेज सुन कर 'दस का दम' में भावुक हुए सलमान