इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मुंबई में अपनी आने वाले प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली पीसी अपने हर दिन के अप्डेट्स इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के जरिए शेयर करती रहती हैं. अब प्रियंका ने मुंबई में ड्राइविंग करते हुए अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है ये तस्वीर काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.


पीसी की इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस का मानना है कि उन्हें अपनी राइट साइड ड्राइविंग को और सही करने की जरूरत है. जैसा की सभी जानते हैं कि पीसी की यूएस में ही रहती हैं और अब वहीं के लाइफस्टाइल में पूरी तरह से ढल चुकी हैं. यहीं उनकी ड्राइविंग में भी झलक रहा है. ऐसे में कमेंट बॉक्स में फैंस उन्हें हिदायत दे रहे हैं कि उन्हें भारत में ड्राइविंग की थोड़ी प्रैक्टिस की जरूरत है. बता दें कि विदेश में भारत से उलट लेफ्ट साइट ड्राइविंग सीट होती है. जिसके कारण पूरा ड्राइविंग शेड्यूल बदल जाता है.


KBC में पूछा गया कंगना रनौत से जुड़ा सवाल, अमिताभ बच्चन ने की अभिनेत्री की खूब तारीफ








एक यूजर ने तो कमेंट बॉक्स में लिखा 'इंडिया मे यूएस स्टाइल'. वहीं कुछ यूजर्स उनसे सवाल किया कि राइड साइड ड्राइविंग सीट पर ड्राइव करने में उन्हें कैसा लग रहा है. आपको बता दें कि न्यूयॉर्क से प्रियंका दिल्ली आई थीं यहां कुछ दिन शूटिंग के बाद अब वो वर्क कमिटमेंट के चलते मुंबई में हैं. तस्वीर में पीसी की ड्रेस को नहीं दिखाई दे रही लेकिन मिरर में गॉगल्स लगाए और स्टेरिंग थामे उनका काफी जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है.


'स्लमडॉग मिलियनेयर' की एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने ब्वॉयफ्रेंड संग रचाई सगाई, देखिए खूबसूरत तस्वीरें


पीसी आखिरी बार फिल्म 'द स्काई इज पिंक'में दिखाई दी थीं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता फरहान अख्तर और जायरा वसीम लीड रोल में थीं. वही प्रियंका अब नेटफ्लिक्स के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं.


ये भी पढ़ें:


सलमान खान के साथ फिल्म करने वाली हीरोइन पूजा डडवाल आज टिफिन सर्विस चलाने को मजबूर


बेटी न्यासा संग संवेदना जताने मनीष मल्होत्रा के घर पहुंचीं काजोल, जान्हवी कपूर भी आईं नज़र, देखें तस्वीरें


यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड