Bajrangi Bhaijaan 2: सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' साल 2015 में 17 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी. ये फिल्म बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म है. ऐसे में अब सलमान की बजरंगी भाईजान के सीक्वल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है.


एक बार फिर 'बजरंगी भाईजान 2' में नजर आएंगे सलमान खान?


फैंस को इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है और आखिरकार सलमान खान के फैंस के लिए अब अच्छी खबर आ गई है. कहा जा रहा है कि 'बजरंगी भाईजान 2' की स्क्रिप्ट अब पूरी हो गई है, लेकिन अभी सलमान खान की मंजूरी का इंतजार है. हाल ही में आयुष शर्मा की आगामी फिल्म रुसलान के प्रमोशनल इवेंट में, निर्माता के.के. राधामोहन ने एक रोमांचक खुलासा किया था. 






उन्होंने खुलासा किया कि 'बजरंगी भाईजान 2' की स्क्रिप्ट तैयार है. राधामोहन ने कहा कि स्क्रिप्ट जल्द ही सलमान खान को सुनाई जाएगी. इस खबर से फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई है. बजरंगी भाईजान सलमान खान की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. 


'बजरंगी भाईजान' ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े थे रिकॉर्ड


साल 2015 में रिलीज हुई 'बजरंगी भाईजान' ने‌ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये, तो वहीं विश्व बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. कबीर खान निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान के अलावा हर्षाली मल्होत्रा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और करीना कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे. छह साल पहले रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने सलमान खान के करियर में एक नई जान फूंक दी थी.


'बजरंगी भाईजान' अब तक सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. 'बजरंगी भाईजान' ने बॉक्स ऑफिस पर 320.34 करोड़ का कारोबार किया था और सलमान खान की सबसे बड़ी फिल्म बन गई थी. 


 


यह भी पढ़ें:  आयुष शर्मा ने क्यों छोड़ा सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस? एक्टर ने अब किया वजह का खुलासा