Arun Govil on his Wife: वाइफ से डरने की बात तो हर कोई करता है और ऐसा आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज के साथ होता है. यहां तक कि टीवी के राम भी अपनी पत्नी से खौफ खाते हैं. ये हम नहीं कह रहे दरअसल अरुण गोविल ने इस बारे में जनसभा के दौरान खुद इस बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वो अपनी ठकुराइन से डरते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि पत्नी के नाराज होने पर वे क्या करते हैं? साथ ही वो जनता को खुश करने के लिए क्या करेंगे? अरुण गोविल ने अपनी लाइफ की दिलचस्प बातें शेयर की हैं.


अरुण गोविल की वाइफ का नाम श्रीलेखा गोविल हैं. जो सालों से हर सुख-दुख में उनका साथ दे रही हैं. एक जनसभा के दौरान अरुण गोविल ने बताया कि उनकी वाइफ के गुस्सा करने या नाराज होने पर वो क्या करते हैं?


अरुण गोविल अपनी वाइफ से डरते हैं?


चुनाव के दौरान अक्सर जनता से नेता अपनी पर्सनल लाइफ का जिक्र कर देते हैं जिससे आम जनता उस नेता से कनेक्ट हो सके. ऐसा ही कुछ यूपी के मेरठ लोकसभा सीट पर भी देखने को मिला. अरुण गोविल ने इस जनसभा में कहा, 'मेरी पत्नी चौहान ठाकुर हैं. जब कभी वो नाराज होती हैं तो ठकुराइन का गुस्सा मुझे झेलना ही पड़ता है. लेकिन मैं उन्हें मना लेता हूं. ऐसे ही मैं आपको भी मनाऊंगा और मुझे यकीन है आप मान जाएंगे.' अरुण गोविल के इस बयान की चर्चा काफी सुर्खियों में है.






लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने मेरठ से एक्टर अरुण गोविल को टिकट दिया है. अरुण गोविल इस समय मेरठ में जगह-जगह जनसभाएं कर रहे हैं. इस समय अरुण गोविल के साथ कदम से कदम मिलाकर उनकी वाइफ चल रही हैं. श्रीलेखा को अक्सर अरुण गोविल के साथ जनसभाएं करते आप देख सकते हैं.


कैसी है अरुण गोविल और श्रीलेखा की बॉन्डिंग?


अरुण गोविल और श्रीलेखा गोविल की शादी को कई साल हो चुके हैं. उनका एक बेटा है जिसकी शादी हो गई और उसको एक बच्चा है. वहीं उनकी एक बेटी है जो विदेश में पढ़ाई कर रही है.






अरुण गोविल का अपनी वाइफ के साथ बॉन्ड काफी अच्छा बताया जाता है. एनिवर्सरी पर अरुण गोविल ने वाइफ के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. एक्टर ने अपनी वाइफ को गले लगाते हुए फोटो शेयर की थी.


टीवी के अलावा फिल्मों में नजर आए अरुण गोविल


66 वर्षीय अरुण गोविल का जन्म मेरठ में ही हुआ था और वो वहीं से बीजेपी के उम्मीदावर हैं. अरुण गोविल ने रामानद सागर के सुपरहिट धार्मिक सीरियल 'रामायण' में श्रीराम का ऐसा किरदार निभाया जो आज भी यादगार है. अरुण गोविल ने कई टीवी सीरियल किए हैं और इसके अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. अरुण गोविल की पिछली रिलीज फिल्म आर्टिकल 370 है जिसमें उन्होंने पीएम मोदी का रोल प्ले किया था और वो फिल्म हिट हुई.


यह भी पढ़ें: प्लास्टिक सर्जरी पर दिया राजकुमार राव ने जवाब, अफवाहों पर ब्रेक लगाकर बोले- 'मैं लोगों से पूछना चाहता हूं...'