Ayush Sharma Reveals Reason : बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा सलमान खान के जीजा हैं. आयुष ने सलमान की बहन अर्पिता संग शादी रचाई है. बाकी लोगों की तरह सलमान खान ने भी आयुष को एक्टिंग में डेब्यू कराने में मदद की थी. आयुष ने साल 2018 में 'लवयात्री' से डेब्यू किया था. उनकी 2 और फिल्में भी सलमान के प्रोडक्शन तले बनीं. लेकिन अब आयुष अपनी अगली फिल्म अकेले लेकर आ रहे हैं. 


आयुष ने तोड़ी सलमान संग अनबन पर चुप्पी
आयुष के बिना सलमान के फिल्म बनाने पर कई सवाल भी खड़े हुए हैं. लोगों का कहना है कि क्या जीजा-साले के बीच कुछ हो गया है? अब इन खबरों पर आयुष ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि आखिर सच क्या है. 


क्यों लिया सलमान के प्रोडक्शन हाउस से बाहर जाने के फैसला?
आयुष ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को संग बातचीत में कहा कि- ऐसा कुछ भी नहीं है. वो मेरे घर जैसा है. कोई भी एक्टर सिर्फ एक ही प्रोडक्शन हाउस के साथ काम नहीं करता रहता. सच कहूं तो ये बहुत ही फनी है. लेकिन मेरी खबर काफी चर्चा में रही. ऐसे बहुत सारे एक्टर्स हैं जो अपने कंफर्ट जोन में काम करते हैं. सिर्फ पर्टिकुलर प्रोडक्शन के साथ काम करते हैं. मैंने पहले बाहर आया फिर उसी प्रोडक्श हाउस में चला गया. लेकिन मै असल में वहां से बाहर आना चाहता था. 




खुद आगे बढ़ना चाहते हैं एक्टर
आयुष ने आगे कहा कि- मैं सिर्फ परिवार और बंद माहौल में काम नहीं कर सकता. ऐसे में मेरा विकास रुक जाएगा. कुछ समय के लिए परिवार से बाहर निकलकर काम करने का मेरा फैसला बहुत सही है. एक्टर ने आगे कहा कि उनके लिए आगे बढ़ना, खुद कुछ सीखना और वापस बुलाए जाने लायक बनना बहुत महत्वपूर्ण था. हालांकि, आयुष ने सलमान खान का सपोर्ट मिलने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है. 

इस दिन रिलीज होगी आयुष की फिल्म 
आयुष की फिल्म 'रुसलान' की बात करें तो, हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे आयुष ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. इस फिल्म में आयुष के साथ सुश्री मिश्रा नजर आएंगी. फिल्म 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

यह भी पढ़ें: अस्पताल में भर्ती हैं मुनव्वर फारूकी, बिग बॉस 17 विनर की हाथ में ड्रिप लगी तस्वीर आई सामने, फैंस कर रहे जल्द ठीक होने की दुआ