LSD 2 Box Office Collection Day 2:  14 साल के गैप के बाद, दिबाकर बनर्जी ने अपनी सबसे फेमस फिल्मों में से एक ‘एलएसडी' के सीक्वल ‘एलएसडी 2' से निर्देशन में कमबैक किया. ‘एलएसडी 2' से काफी उम्मीदें थीं हालांकि इस फिल्म के प्रमोशन के बावजूद इसका ज्यादा बज नहीं था. वहीं सिनेमाघरों में रिलीज के पहले ही दिन इसे दर्शकों से काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला और इसकी शुरुआत काफी खराब हुई. चलिए यहां जानते हैं रिलीज के दूसरे दिन ‘एलएसडी 2' बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाएगी?


‘एलएसडी 2' रिलीज के दूसरे दिन कितना करेगी केलक्शन?
‘एलएसडी 2' इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिव्यू मिला है लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म को जरा भी भाव नहीं दिया. इसी के साथ ‘एलएसडी 2' रिलीज के पहले ही दिन दर्शकों के लिए तरसती नजर आई. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी शुरुआत हुई है. बता दें कि दिबाकर बनर्जी की 2010 की इस सीक्वल ने ओपनिंग डे पर मुश्किल से महज 15 लाख रुपये का कलेक्शन किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के दूसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘एलएसडी 2' रिलीज के दूसरे दिन अभी तक मात्र 5 लाख का कलेक्शन कर पाई है.

  • इसी के साथ ‘एलएसडी 2' का दो दिनों का कुल कलेक्शन फिलहाल 20 लाख रुपये हो पाया है

  • हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं रात 10.30 बजे के बाद सही आंकड़े अपडेट हो पाएंगें.


 ‘एलएसडी 2' बॉक्स ऑफिस पर हुई फ्लॉप
‘एलएसडी 2' को रिलीज हुए दो ही दिन हुए हैं और इसकी बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार थम गई है. फिल्म ने पहले दिन मुश्किल से लाखों में कलेक्शन किया था. लेकिन  दूसरे दिन इसका चंद लाख कमाना भी मुश्किल लग रहा है. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए तो कहा जा सकता है कि ‘एलएसडी 2' दो ही दिन में बॉक्स ऑफिस पर पिट चुकी है.


‘एलएसडी 2' की क्या है कहानी?
दिबाकर बनर्जी का डायरेक्शन ‘एलएसडी 2' में तीन आपस में जुड़ी हुई कहानियां हैं. पहली कहानी एक ट्रांसवुमन नूर की अभिनेत्री बनने की आकांक्षा से संबंधित है, दूसरी कुलू नाम के एक किरदार के बारे में है, जिसका यौन उत्पीड़न किया गया है और तीसरी कहानी शुभम नारंग की है जो एक 18 वर्षीय लड़का जो डिजिटल स्पेस में फेम पाने की तलाश में है. एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म में स्वास्तिका मुखर्जी, स्वरूपा घोष, परितोष तिवारी, बोनिता राजपुरोहित, अनु मलिक और मौनी रॉय ने अहम रोल निभाया है. वहीं ओरिजनल फिल्म में राजकुमार राव, नुसरत बरूचा अमित सियाल और अदिति पोहनकर ने धमाल मचाया था.


यह भी पढ़ें: प्लास्टिक सर्जरी पर दिया राजकुमार राव ने जवाब, अफवाहों पर ब्रेक लगाकर बोले- 'मैं लोगों से पूछना चाहता हूं...'