Salman Khan Eid Releases: बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान ने ईद 2025 अपने लिए बुक कर ली है. उनकी फिल्म 'सिकंदर' की अनाउंसमेंट हो गई है और ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी. ईद पर सलमान खान की कई फिल्में रिलीज हुईं. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. सलमान खान ने कई सालों तक बैक टू बैक फिल्में दीं जो ब्लॉकबस्टर साबित हुईं.


11 अप्रैल को देशभर में ईद मनाई गई. ईद 2024 में बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में 'मैदान' और 'बड़े मियां छोटे मियां' आईं. इन दोनों फिल्मों के चर्चे काफी रहे लेकिन ओपनिंग वो नहीं हुई जो कभी सलमान खान की फिल्मोंं से हुआ करती थी. चलिए आपको सलमान खान की कुछ फिल्मों की कमाई बताते हैं जो ईद पर रिलीज हुई थीं.


सलमान खान की फिल्में ईद पर करती थीं धमाल


ईद 2025 पर सलमान खान की 'सिकंदर' रिलीज हुई थी. इसके पहले ईद 2023 में फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' आई जो फ्लॉप रही. लेकिन ईद पर सलमान खान ने 11 ऐसी फिल्में दी हैं जिनका टोटल 2000 करोड़ के आस-पास होता है. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और वो ऐसा दौर था जब सलमान बॉक्स ऑफिस किंग बन गए थे.






वॉन्टेड (2009)


18 सितंबर 2009 को आई प्रभु देवा के निर्देशन में बनी फिल्म वॉन्टेड ने सलमान खान के करियर को अलग मुकाम दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 64 करोड़ के आस-पास की कमाई की थी.


दबंग (2010)


10 सितंबर 2010 को आई अभिनव कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म दबंग में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 143 करोड़ से ज्यादा की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी.




बॉडीगार्ड (2011)


31 अगस्त 2011 को आई सिद्दिकी के निर्देशन में बनी फिल्म बॉडीगार्ड में सलमान खान और करीना कपूर लीड रोल में नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 142 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.


एक था टाइगर (2012)


15 अगस्त 2012 को आई कबीर खान की फिल्म 'एक था टाइगर' में सलमान खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 198 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था.




किक (2014)


25 जुलाई 2014 को आई साजिद नाडियावाला के निर्देशन में बनी फिल्म 'किक' में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 233 करोड़ के आस-पास की कमाई की थी.


बजरंगी भाईजान (2015)


17 जुलाई 2015 को रिलीज हुई कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान और करीना कपूर लीड रोल में नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 320.34 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.




सुल्तान (2016)


6 जुलाई 2016 को आई अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म 'सुल्तान' में सलमान खान और अनुष्का शर्मा लीड रोल में नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 300.45 करोड़ से ज्यादा की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी.


ट्यूबलाइट (2017)


23 जून 2017 को कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' में सलमान खान, सोहेल खान और जू जू, रिकी पटेल और ओम पुरी जैसे कलाकार नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 121.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.




रेस 3 (2018)


15 जून 2018 को रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म रेस 3 आई जिसमें सलमान खान का अलग अंदाज देखने को मिला. इसमें डेजी शाह, अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और बॉबी देओल जैसे कलाकार नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने 169 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.


भारत (2019)


5 जून 2019 को आई अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म 'भारत' में सलमान खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 211.07 करोड़ से ज्यादा की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी.




किसी का भाई किसी की जान (2023)


21 अप्रैल 2023 को फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हुई जिसका निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था. इस फिल्म में सलमान खान, पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, दग्गुबाती वेंकटेश, सिद्धार्थ निगम, शहनज गिल जैसे कई सितारे नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 110 करोड़ से ज्यादा की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी.


यह भी पढ़ें: सोनू निगम ने बहन टीशा निगम के साथ पहली बार गाया गाना, ये 'बेवफाई सॉन्ग' यूट्यूब पर किया जा रहा पसंद