Shiva Bhakta Punjabi Actor: बॉलीवुड में कई एक्टर्स शिव के बहुत बड़े भक्त हैं. अजय देवगन, अक्षय कुमार से लेकर संजय दत्त और रणबीर कपूर तक जैसे सितारों का शुमार शिव भक्त की लिस्ट में होता है. लेकिन बॉलीवुड के इतर पंजाबी इंडस्ट्री का एक एक्टर भी भगवान शिव की आस्था में लीन रहता है और ओम नम शिवाय का जाप करता रहता है.


ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ हैं. दिलजीत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को लेकर सुर्खियों में हैं. इससे पहले ने करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू स्टारर फिल्म 'क्रू' में दिखाई दिए थे. 'क्रू' की ही एक एक्ट्रेस ने दिलजीत को लेकर खुलासा किया है कि वे शिव के बहुत बड़े भक्त हैं.




'लगातार ओम नमः शिवाय का जाप करते हैं...'
तृप्ति खरमाकर जिन्होंने 'क्रू' में एक पुलिस वाली का किरदार निभाया है उन्होंने दिलजीत दोसांझ के साथ अपना वर्क एक्सपीरियंस शेयर किया. द फ्री प्रेस जर्नल से बात करते हुए तृप्ति ने कहा- 'मैं दिलजीत के साथ दोबारा काम करना चाहूंगी. वह सबसे ज्यादा गॉड-लाइक पर्सन हैं जिनसे मैं मिली हूं. वह सबसे बहुत पोलाइटली पेश आते हैं. वह एक शिव भक्त हैं और वह लगातार ओम नमः शिवाय का जाप करते हैं.'



दिलजीत दोसांझ जैसा बनना चाहती हैं तृप्ति खरमाकर
'क्रू' एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'जब आप उनके (दिलजीत दोसांझ) आसपास होते हैं, तो आपको ऐसा लगता है जैसे आप किसी मंदिर में, भगवान के पास हैं. वह बहुत आध्यात्मिक हैं. तृप्ति खरमाकर ने आगे कहा कि वे दिलजीत दोसांझ की तरह बनना चाहती हैं.'


'वह सही मायनों में 'दिल-जीत' हैं'
तृप्ति ने कहा- 'बेशक, दिलजीत एक अमेजिंग एक्टर हैं. यहां तक ​​कि सीन के बीच में भी वह आपकी आंखों में देखते हैं. मैं उनकी तरह बनना चाहती हूं. अगर मैं सिर्फ 10 प्रतिशत भी उनकी जैसी बन जाऊं, तो मुझे लगेगा मैंने दुनिया जीत ली है. वह सही मायनों में 'दिल-जीत' हैं.'


ये भी पढ़ें: मम्मी-पापा को लेकर ईद मनाने आयशा खान के घर पहुंचे अभिषेक कुमार, साथ में दिए पोज तो फैन बोले- 'परफेक्ट कपल'