Sonu Nigam and Teesha Nigam Song: भारत के फेमस प्लेबैक सिंगर सोनू निगम के पिता अगम निगम सिंगर हैं ये सभी जानते हैं. उनकी बहन टीशा निगम भी बेहतरीन सिंगर हैं. सोनू निगम ने अपनी बहन टीशा के साथ एक गाना गाया है जो दर्दभरा भी है और रोमांटिक भी है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में एक्टर अविनाश मिश्रा और रीम समीर शेख नजर आए हैं। इस वीडियो की कहानी में असुरक्षा, दिल टूटने और धोखे के भाव को दिखाया गया है.


सोनू निगम और टीशा निगम की आवाज में गाए इस गाने का नाम 'ओ मेरे हमनवा' है. इस गाने को सोनू निगम और उनकी बहन टीशा निगम ने शेयर किया है. इस गाने में सोनू निगम की आवाज का जादू फिर से चला है.


सोनू निगम ने बहन के साथ गाया एक बेहतरीन गाना


'ओ मेरे हमनवा' गाने को शेयर करते हुए व्हाइटहिल बीट्स ने शेयर किया है. इसमें सोनू निगम और टीशा निगम को टैग करते हुए लिखा गया, 'ओ मेरे हमनवा' एक मेलोडी गाना है जिसे सोनू निगम और टीशा निगम ने गाया है.' ये एक बेवफाई सॉन्ग है.






इस गाने के बारे में बातचीत करते हुए टीशा निगम ने कहा, 'यह गाना मेरे दिल के बेहद करीब है, क्योंकि यह मेरे भाई सोनू के साथ मेरा पहला गाना है. उनके साथ काम करना न केवल मजेदार था, बल्कि कलात्मक रूप से भी संतोषजनक रहा. क्योंकि हमने इस गाने को बहुत ही दिल लगाकर गाया. मुझे उम्मीद है कि हमारी मेहनत रंग लाएगी और लोग इस गाने को भरपूर प्यार देंगे.



गुनबीर सिंह सिद्धू और मनमोर्ड सिंह सिद्धू द्वारा निर्मित यह गाना व्हाइट हिल बीट्स के लेबल के तहत जारी किया गया है. इस गाने को सोनू निगम और टीशा निगम ने साथ में गाया है. इसके बोल संजीव चतुर्वेदी ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक भी संजीव ने ही तैयार किया है. इस गाने को फैसल मिया फोटुवाले ने डायरेक्ट किया है.


और पढ़ें: Pics: स्वरा ने बेटी संग मनाई पहली ईद, शरारा पहने दिखीं नन्ही सी राबिया