Hema Malini Mother Wish: बॉलीवुड के बेहतरीन कपल्स में कई सारे नाम शामिल हैं. जिनमें से एक धर्मेंद्र और हेमा मालिनी भी हैं जिन्होंने साथ में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. उनकी जोड़ी बड़े पर्दे पर भी पसंद की गई और ऑफ कैमरा भी लोगों ने पसंद किया. ये जोड़ी बनना इतना आसान नहीं था लेकिन हेमा और धर्मेंद्र का इरादा पक्का था इसलिए आज भी दोनों साथ हैं. हेमा की मां तक को धर्मेंद्र पसंद नहीं थे वो एक दूसरे एक्टर को दामाद बनाना चाहती थीं.


80's के दौर में हेमा मालिनी के साथ कई एक्टर्स के अफेयर होने की बात सामने आई थी. खबर थी कि संजीव कुमार या जितेंद्र से हेमा मालिनी की शादी हो सकती है लेकिन साल 1980 में हर खबरों में विराम लगाकर धर्मेंद्र और हेमा ने शादी कर ली थी. लेकिन हेमा की मां हमेशा से एक दूसरे एक्टर को दामाद बनाने की इच्छा रखती थीं. 


हेमा मालिनी की मां किसे बनाना चाहती थीं दामाद?


धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने पहली फिल्म तुम हसीन मैं जवान (1970) की थी. इसके करीब 10 सालों के बाद दोनों ने शादी कर ली. धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे उनके 4 बच्चे थे इसलिए हेमा के पैरेंट्स को वो बिल्कुल पसंद नहीं थे. वहीं बीच में बात जितेंद्र से हुई जो उनके पैरेंट्स को पसंद भी थे लेकिन धर्मेंद्र ने वो शादी नहीं होने दी. बाद में हेमा का नाम संजीव कुमार से भी जुड़ा लेकिन बच्चों के प्यार के आगे हेमा के माता-पिता को हार माननी पड़ी.






डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुराने इंटरव्यू में हेमा मालिनी की मां जया चक्रवर्ती ने बताया था कि वो साउथ एक्टर गिरीश करनड को अपना दामाद बनाना चाहती थीं. गिरीश ने साउथ फिल्मों के अलावा कई हिंदी क्लासिक फिल्मों में भी काम किया है. गिलीश उस वक्त के काफी हैंडसम एक्टर हुआ करते थे और उन्होंने कई बड़ी अभिनेत्रियों के साथ काम किया है. गिरिश करनड ने 'टाइगर जिंदा है', 'एक था टाइगर', 'उत्सव', स्वामी', 'निशांत', 'मंथन', 'भूमिका' और 'सुर संगम' जैसी फिल्में कीं.


हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की फिल्में


धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साथ में 'शोले', 'सीता और गीता', 'ड्रीम गर्ल', 'अलीबाबा और 40 चोर', 'द बर्निंग ट्रेन', 'बगावत', 'पत्थर और पायल', 'सम्राट', 'राजा रानी', 'क्रोधी', 'शराफत', 'आस-पास' और भी कई फिल्मों में कैमियो भी किया. 1980 में दोनों ने शादी की और बाद में इनकी दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हुईं.






धर्मेंद्र और हेमा मालिनी उस समय मेकर्स की पहली पसंद हुआ करते थे. दोनों की साथ में लगभग सभी फिल्में हिट हुई थीं. धर्मेंद्र ने अपनी दोनो पत्नियों के बच्चों की अच्छे से परवरिश की. आज भी हेमा मालिनी और धर्मेंद्र साथ हैं, हेमा फिल्मों से दूर अब राजनीति में कदम रख चुकी हैं.


यह भी पढ़ें: कभी सड़कों पर बेचता था आर्टिफिशियल गहने, आज बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में है शामिल, करोड़ों में है नेटवर्थ