Richa Chaddha Reacts On Shah Rukh Khan's Pic: इंटरनेट पर शाहरुख खान (Shah Rukh khan) की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर सामने आई है. मूल रूप से उनकी मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) द्वारा साझा की गई. फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये किंग खान की लेटेस्ट तस्वीरों में से एक है. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में किंग खान काफी हैंडसम लग लग रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए पूजा ने कैप्शन में लिखा, "ट्रेंडों से भरी दुनिया में... एक टाइमलेस क्लासिक!"


शाहरुख खान की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर होते ही वायरल हो गई. इस पर उनके फैंस के जबरदस्त कमेंट्स आने लगे. इन्हीं में से एक कमेंट एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa chaddha) का भी है. ऋचा ने शाहरुख की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'हाय'. ऋचा ने एक बार किंग खान पर अपने क्रश होने की बात कबूल की थी. अपने पहले बॉलीवुड क्रश के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने 2015 के एक साक्षात्कार में कहा कि यह कोई और नहीं बल्कि 'एसआरके' है. उन्होंने कहा, "जब मैंने उन्हें माया मेमसाब (1993) में देखा, तो मुझे विश्वास नहीं हुआ कि ऐसा करिश्मा मौजूद हो सकता है."






यहां बता दें कि शाहरुख खान ने हाल ही में भारतीय सिनेमा में 30 साल पूरे किए हैं. उन्होंने राज कंवर की 1992 की फिल्म 'दीवाना' के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत की. उन्हें दिव्या भारती के साथ कास्ट किया गया था. इसमें ऋषि कपूर भी थे. वह अगली बार निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की आगामी 'पठान' में दिखाई देंगे. फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में हैं. इसके अलावा, अभिनेता 'जवान' के लिए तमिल फिल्म निर्माता एटली के साथ भी काम कर रहे हैं, जो 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. शाहरुख के पास राजकुमार हिरानी की डंकी भी है, जिसमें तापसी पन्नू भी हैं.


यह भी पढ़ें: 


Kartik Aaryan Pics: यूरोप में कामयाबी का जश्‍न मना रहे कार्तिक आर्यन का दिखा कूल अंदाज


Arjun Kapoor ने शेयर की Malaika Arora संग तस्वीर, किया अपनी लेडीलव से जुड़े इस सीक्रेट का खुलासा