Vidyut Jammwal Recall Shah Rukh Khan Sweet Gesture: विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्‍म ‘खुदा हाफिज 2’ (Khuda Haafiz 2) की रिलीज को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं. 2011 में एक्टिंग में करियर शुरू करने से पहले वह सालों तक मॉडलिंग की दुनिया में बिजी रहे. उस दौरान ही बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने उन्‍हें कुछ ऐसा कहा था, जो आज भी उन्‍हें याद है. हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान विद्युत ने इस बारे में खुलासा किया. 

दरअसल, ‘खुदा हाफिज 2’ के ट्रेलर लॉन्‍च के दौरान विद्युत ने अदीवी सेष की फिल्‍म ‘मेजर’ के लिए आयोजित एक इवेंट का सरप्राइज विजिट किया था. उसी वेन्‍यू पर उनका भी इवेंट था. विद्युत ने कहा कि उन्‍हें उस समय अदीवी सेष के बारे में पता नहीं था और वह सिर्फ उन्‍हें बधाई देना चाह रहे थे. इस मौके पर ही जब उनसे पूछा गया कि क्‍या उनके लिए भी किसी एक्‍टर ने कभी ऐसा जेस्‍चर दिखाया है तो उन्‍हें शाहरुख खान याद आ गए. 

बैक फ्लिप करता देख शाहरुख हुए थे इंप्रेस्‍ड 

विद्युत ने बताया कि किस तरह एक रैंप वॉक के दौरान बैक फ्लिप करने पर उनसे इंम्‍प्रेस्‍ड शाहरुख ने उन्‍हें कॉम्‍प्‍लीमेंट दिया था. विद्युत ने कहा, ‘’मॉडलिंग डेज के दौरान मैंने रैंप पर एक बैक फ्लिप किया था. किस्‍मत से शाहरुख सर वहां थे. फैशन शो के बाद हम मॉडल्‍स लॉबी में इंतजार कर रहे थे. तभी सिल्‍वर ग्‍लासेज वाली एक फैंसी कार आकर रुकी. वीमेंस मॉडल्‍स मेरे सामने खड़ी थीं और मुझे उस कार की तरफ अपनी पीठ घुमानी पड़ी.’’ 

कुछ इस अंदाज में की थी एक्‍टर की तारीफ 

विद्युत ने आगे कहा, ‘’कार रुकी. मैं जानता था कि वह शाहरुख सर हैं, मगर मेरे पास इतनी हिम्‍मत नहीं थी कि पीछे मुड़ जाऊं. सभी लड़कियां हूटिंग कर रही थीं. तभी कार का शीशे नीचे हुआ और उन्‍होंने कहा, विद्युत..यू वेयर गुड.’’ शाहरुख खान का यह प्‍यारा जेस्‍चर आज भी विद्युत को याद है. उस वक्‍त शाहरुख जैसे सुपरस्‍टार से एप्रिसिएशन मिलना बहुत बड़ी बात रही होगी. किसी के हौसला आफजाई के लिए ये चंद शब्‍द ही काफी हैं. 

आपको बता दें कि ‘खुदा हाफिज चैप्‍टर 2 अग्नि परीक्षा’ (Khuda Haafiz 2) विद्युत (Vidyut Jammwal) की 2020 में आई फिल्‍म ‘खुदा हाफिज’ का सेकेंड इंस्‍टालमेंट है. यह फिल्‍म आठ जुलाई को सिनेमाघरों में दस्‍तक दे रही है. विद्युत के पास ‘आईबी 71’ और ‘शेर सिंह राणा’ जैसी फिल्‍में भी हैं.

यह भी पढ़ें: ‘साथ निभाना साथिया 2’ से जुड़कर बेहद खुश हैं Juhi Singh Bajwa, अनुभव शेयर कर इसे बताया बड़ी उपलब्धि