Arjun Says Malaika Is A Shopaholic: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड के लव बर्ड्स कहे जाते हैं. दोनों अपनी लव लाइफ को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. इनकी लवी-डवी मोमेंट तो अक्सर ही देखने मिलता है, लेकिन ऐसा कम ही होता है जब दोनों एक दूसरे के बारे में कोई सीक्रेट फैंस के साथ शेयर करें. हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ है, जिसे जाहिर है इनके चाहने वाले जानना जरूर चाहेंगे.


दरअसल, अर्जुन कपूर ने हाल ही में एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में वह मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दोनों को आईने के सामने एक साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. मजेदार बात ये है कि इस पोस्ट के जरिए अर्जुन ने कैप्शन में मलाइका से जुड़ा एक सीक्रेट का खुलासा कर दिया है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ए सेल्फी विद द शॉपहोलिक'. कैप्शन में उन्होंने कई इमोजी भी शेयर किए हैं.





अर्जुन कपूर के इस पोस्ट से साफ है कि शॉपिंग के बिना मलाइका रह नहीं पातीं है. वैसे एक्टर ने जो कहा, उसमें कोई शक भी नहीं है क्योंकि मलाइका के कपड़ों का कलेक्शन किसी से छिपा नहीं है. मलाइका अपने लुक को स्टाइलिश बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. इस तस्वीर में भी आपक देख सकते हैं मलाइका ग्रीन कलर के ब्लेज़र और शॉर्ट्स में कहर बरपा रही हैं. यही नहीं, इस तस्वीर में भी दोनों किसी शॉपिंग प्वॉइंट पर ही नजर आ रहे हैं.


'एक विलेन रिटर्न्स' में दिखेंगे अर्जुन कपूर
काम की बात करें तो, अर्जुन जल्द ही 'एक विलेन' (Ek Villain) के सीक्वल 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में अर्जुन के अलावा जॉन अब्राहम (John Abraham), दिशा पाटनी (Disha Patani) और तारा सूतारिया (Tara Sutaria) भी अहम रोल में हैं. यह फिल्म इसी 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.


यह भी पढ़ें - Shaktimaan: बड़े पर्दे पर लौट रहा है शक्तिमान, बॉलीवुड का ये एक्टर निभाएगा सुपरहीरो का रोल !


Stars OTT Career: बॉबी देओल से अभिषेक बच्चन तक, इन सितारों के करियर को ओटीटी प्लेटफॉर्म से मिली उड़ान