Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं. सैफ की शादी से लेकर तलाक तक ने खासी सुर्खियां बटोरीं थीं. आज हम आपको सैफ की लाइफ में तलाक के बाद कौन आया था ? इसके बारे में बताने जा रहे हैं. आपको बता दें कि सैफ अली खान की पहली शादी साल 1991 में अमृता सिंह से हुई थी. यह शादी कई मायनों में ख़ास थी. असल में शादी के समय अमृता जहां बॉलीवुड की बड़ी और चर्चित एक्ट्रेस थीं वहीं सैफ ने तब फिल्मों में एंट्री भी नहीं ली थी.


यही नहीं, सैफ उम्र में भी अमृता सिंह से 12 साल छोटे थे जिसे लेकर भी यह शादी खूब चर्चाओं में आई थी. इस शादी से सैफ और अमृता के घर दो बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान का जन्म हुआ था. हालांकि, शादी के 13 साल बाद 2004 में आपसी मनमुटाव के चलते अमृता और सैफ का तलाक हो गया था. अमृता से तलाक के बाद सैफ का नाम इटालियन मॉडल रोज़ा कैटलानो के साथ जुड़ा था.




मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ और रोज़ा की पहली मुलाकात केन्या में हुई थी और यहीं दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं. जिसके बाद सैफ के पीछे-पीछे रोज़ा भारत चली आई थीं. ख़बरों के अनुसार, सैफ और रोज़ा का अफेयर पूरे दो साल चला था जिसके बाद इनका ब्रेकअप हो गया था.




कहते हैं कि सैफ के मूड स्विंग की समस्या से परेशान रोज़ा ने एक्टर से दूरी बना ली थी. वहीं, बोला तो यहां तक जाता है कि सैफ के शादीशुदा होने का पता रोज़ा को भारत आकर ही हुआ था. बहरहाल, रोज़ा से ब्रेकअप के बाद साल 2012 में सैफ ने एक्ट्रेस करीना कपूर खान से शादी कर ली थी.


Karan Johar Birthday: कियारा आडवाणी-वरुण धवन ने ऐसे मनाया करण जौहर का बर्थ डे, मलाइका अरोड़ा भी नहीं रहीं पीछे


Anupama: अनुज की बहन बनीं अनेरी वजानी ने शो को कहा अलविदा, कहा- वापसी का नहीं है कोई चांस