बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं. उन्होंने कहा कि इतनी हिंदी फिल्मों में काम करने के बावजूद भी लोग उन्हें अभी भी साउथ इंडियन एक्ट्रेस कहकर ही बुलाते हैं. श्रुति ने कहा, मैं पेरेंट्स के तलाक के बाद मुंबई आ गई थी. मैं यहां सालों से रह रही हूं. अपनी मां से भी हिंदी में ही बात करती हूं तो जब मैं मुंबई को अपना घर मानती हूं तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से कोई भी आकर मुझे ये क्यों कह देता है कि ओह लेकिन तुम तो साउथ इंडियन हो.


श्रुति ने इस दौरान शादी को लेकर भी बात की और कहा, जीवन के इस मोड़ पर मैं शादी के लिए खुद को नर्वस पाती हूं. ये एक ऐसी चीज़ है जिसे मैं एकदम से करने के लिए राजी नहीं हो पाऊंगी. श्रुति ने अपने पेरेंट्स कमल हासन और सारिका की टूटी शादी पर भी बात की और कहा, मैं अपने पेरेंट्स की शादी को लेकर केवल अच्छी बातें ही याद रखती हूं.




मेरे ख्याल से मेरे पेरेंट्स की शादी के पीछे बहुत खूबसूरत इंटेशन थीं. जब शादी में सबकुछ ठीक था तो ये बेहतरीन मैरिज थी और मैं भी इसमें से बस यही अच्छाई देखती हूं. कई बार रिश्ते चलते हैं और कई बार नहीं. मैं हमेशा अच्छे पक्ष को देखती हूं. मेरे पेरेंट्स कई उतार-चढ़ावों से गुजरे हैं.




सिर्फ उनकी शादी नहीं चली इसका मतलब ये नहीं कि मेरा शादी पर से विश्वास उठ जाए.जब उनकी शादी अच्छी चल रही थी तो वो एक ब्रिलिएंट कपल थे. आपको बता दें कि श्रुति इन दिनों शांतनु हजारिका को डेट कर रही हैं जो कि एक विजुअल आर्टिस्ट हैं.  


Karan Johar Birthday: कियारा आडवाणी-वरुण धवन ने ऐसे मनाया करण जौहर का बर्थ डे, मलाइका अरोड़ा भी नहीं रहीं पीछे


Anupama: अनुज की बहन बनीं अनेरी वजानी ने शो को कहा अलविदा, कहा- वापसी का नहीं है कोई चांस