नई दिल्ली: ‘इंडिया कुटूर वीक’ के अंतिम दिन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए गए लिबास में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने जलवा बिखेरा . ‘इंडिया कुटूर वीक’ का यह दसवां संस्करण है.


मनीष मल्होत्रा ने ‘‘पारंपरिक दुल्हन’’ की परिपाटी से बाहर निकलते हुए अपने नए कलेक्शन को ‘‘सेंशुअल अफेयर’’ नाम दिया. डिजाइनर पिछले सात साल से ‘एफडीसीआई इंडिया कुटूर वीक’ में हिस्सा ले रहे हैं.



मनीष ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं एक ऐसा शो करना चाहता था जो थोड़ा अलग हो. मैं पारंपरिक दुल्हन वाला कलेक्शन पेश नहीं करना चाहता था.’’ डिजाइनर ने कहा कि आलिया और रणवीर युवा एवं अलग होने का एहसास कराते हैं और इसलिए उन्हें शोस्टॉपर के तौर पर चुना गया.


उन्होंने कहा कि वह पिछले तीन वर्षों से रणवीर के साथ काम करना चाहते थे और अब ‘बाजीराव मस्तानी’ के अभिनेता को आखिरकार अपने लिए रैंप पर चलता देख कर वह काफी खुश हैं.



रणवीर ने यहां नीले-काले रंग की शेरवानी के साथ तंग पैंट पहनी थी. वहीं आलिया ने भूरे रंग के लहंगे के साथ सिल्वर रंग की बड़े गले की चोली पहनी थी और जुड़ा बना रखा था जिसमें दुपट्टा लटका हुआ था.