नई दिल्ली: फिल्मों में बोल्ड अभिनय की बातें तो खूब होती हैं लेकिन निजी जिंदगी में बोल्ड फैसले लेना हर किसी की बात नहीं. कुछ चुनिंदा हस्तियां ही हैं जो ऐसा पर्सनल लाइफ में भी कर पाती हैं. बॉलीवुड में ऐसा ही एक नाम है अभिनेत्री नीना गुप्ता... अभिनय के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली ये एक्ट्रेस किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. ये अभिनेत्री एक बार अपने बोल्ड पोस्ट की वजह से सुर्खियों में हैं. आपको जानकर हैरत होगी कि नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली नीना गुप्ता को इन दिनों काम की तलाश है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि खुद नीना गुप्ता ने कहा है.


नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया के जरिए काम मांगा है. इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर को शेयर करते नीना गुप्ता ने लिखा, ‘मैं मुंबई में रहती हूं, काम करती हूं. एक अच्छी एक्टर हूं और एक अ्च्छी भूमिका की तलाश में हूं”.  इसके बाद से ही नीना गुप्ता लगातार सुर्खियों में हैं.


 


इस पोस्ट के बाद प्रियंका चोपड़ा सहित कई हस्तियों ने उनके इस कदम को प्रेरित करने वाला बताया है. प्रियंका चोपड़ा ने इस पोस्ट पर जाकर कमेंट बॉक्स में लिखा है- प्रेरणादायक.



बता दें कि नीना गुप्ता महिलाओं के मुद्दे पर बेबाकी से बात करती हैं. अस्सी के दशक में  ये अभिनेत्री जाने माने क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहीं. इसके बाद बिना शादी किए ही उन्होंने 1989 में बेटी मसाबा गुप्ता को जन्म दिया जो कि आज जानी मानी डिजाइनर हैं.

नीना गुप्ता के इस पोस्ट को उनकी बेटी मसाबा गुप्ता ने भी शेयर किया है. मसाबा ने लिखा है, ''एक दिन मैं किसी से कह रही थी- मैं कभी भी किसी से काम मांगने में हिचकिचाती नहीं हूं. जाहिर है कि ये खानदानी है. मेरी मां ने ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर डाली है. मेरा मतलब है 62 साल की नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली मेरी मां. वो कहती हैं कि चाहें जो भी हो लेकिन मुझे हमेशा काम करते रहना चाहिए. काम आपको उम्रदराज नहीं होने देता. उन्होंने मुझसे कहती है कि अब उनकी उम्र जैसे एक्टर्स के लिए स्क्रिप्ट नहीं लिखी जाती. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने टीवी के लिए जो किया है वो कोई कर पाएगा.''

 



फिल्मों में ही नहीं नीना गुप्ता टीवी पर भी काफी यादगार धारावाहिकों में नज़र आ चुकी हैं. खानदान (1985), भारत एक खोज (1988), गुमराह (1995), मेरी बीवी का जवाब नहीं (2004) और बुनियाद जैसे धारावाहिकों में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं. फिल्मों की बात करें तो ये अभिनेत्री 'खलनायक', 'जाने भी दो यारों', 'कमज़ोर कड़ी', 'श्रीमान-श्रीमती' और गांधी जैसी बेहतरीन फ़िल्में की हैं.


अब नीना गुप्ता अपने इस पोस्ट की वजह से चर्चा में हैं. सिर्फ बॉलीवुड हस्तियां ही नहीं बल्कि उनके फैंस और आम लोगों को भी उनके इस पोस्ट ने प्रेरित किया है.