Ranbir Kapoor Film Ramayana: रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' देश की सबसे महंगी फिल्म बनने जा रही है. नितेश तिवारी इस फिल्म को ग्रैंड बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. फिल्म के पहले पार्ट की फिलहाल शूटिंग चल रही है, जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम और साईं पल्लवी देवी सीता की भूमिका में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'रामायण' 800 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट के साथ बनने वाली सबसे महंगी भारतीय फिल्म भी है.


टीवी शो से की थी करियर की शुरुआत


अब, नितेश तिवारी ने अपनी इस फिल्म में एक और एक्ट्रेस को शामिल कर लिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'द केरल स्टोरी' फेम सोनिया बलानी को 'रामायण' में अहम भूमिका निभाने के लिए चुना गया है. सोनिया बलानी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं जो बॉलीवुड फिल्म 'तुम बिन 2', 'बाज़ार' और 'द केरल स्टोरी' में नजर आ चुकी हैं और 'जासूस दीदी', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'तू मेरा हीरो' जैसे टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं.






उत्तर प्रदेश के आगरा के एक सिंधी परिवार में जन्मीं सोनिया बलानी ने साल 2012 में इंडस्ट्री की दुनिया में कदम रखा. उन्हें 'द केरल स्टोरी' में आसिफा का रोल निभाने के लिए जाना जाता है. 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस सुपरहिट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 304 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इंडिया में इसका शुरुआती दिन का कलेक्शन 8.03 करोड़ रुपये था, जिससे ये फिल्म साल 2023 में भारत में पांचवीं सबसे बड़ी ओपनर बन गई थी. 


अब करेगी सबसे महंगी फिल्म में काम


अब रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नितेश तिवारी ने 'रामायण' में उर्मिला का किरदार निभाने के लिए सोनिया बलानी को फाइनल कर लिया है. उर्मिला भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण की पत्नी थीं. रणबीर कपूर की 'रामायण' बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने के लिए पूरी तरह तैयार है. 835 करोड़ रुपये के बजट वाली ये फिल्म अब तक की सबसे महंगी फिल्म है.


यह भी पढ़ें:  हॉस्पिटल में एडमिट राखी सावंत को सता रहा इस बात का डर, Ex हसबैंड ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा