Rakhi Sawant News: ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट बटोरती हैं. लेकिन इन दिनों राखी अपनी खराब तबीयत को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में राखी सावंत को एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. उनके एक्स हसबैंड ने इस बात की जानकारी दी थी राखी की हालत नाजुक है. 

Continues below advertisement

हॉस्पिटल में एडमिट राखी सावंत को सता रहा इस बात का डर

इसी बीच राखी सावंत ने भी बीती रात खुद अपने फैंस को हेल्थ अपडेट देते हुए बताया था कि, 'मुझे जल्दी ठीक होकर आना है, मुझे बहुत सारी मस्ती करनी है. मेरे दोस्तों. मिस कर रही हूं बाहर जाना, घूमना फिरना. हॉस्पिटल में हूं मैं.' वहीं हॉस्पिटल ने भी बयान जारी कर कहा कि राखी सच में ही हॉस्पिटल में एडमिट है और आज उनकी सर्जरी होने जा रही है. फैंस राखी के जल्दी सही होने की दुआ लगातार कर रहे हैं. 

Continues below advertisement

इन सबके बीच राखी सावंत के एक्स हसबैंड रितेश लगातार एक्ट्रेस की हेल्थ अपडेट फैंस को बता रहे हैं. लेकिन इस बार रितेश ने आदिल दुर्रानी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. रितेश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. रितेश ने राखी के बारे में बात करते हुए बताया कि, उनकी तबियत थोड़ी सही तो है लेकिन मेंटली राखी बहुत ज्यादा मजबूत नहीं है. उसे काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.'

'आदिल की नजर सिर्फ मेरी प्रॉपर्टी पर है'

रितेश ने आगे कहा कि, 'राखी रात-रात भर रोने लगती हैं और उसे डर भी सता रहा है कि उसका कोई नहीं है. उसने मुझे कई सारी चीजें ऐसी बताई है कि मैं ज्यादा बोल भी नहीं सकता हूं. राखी ने मुझसे कहा है कि अगर मुझे कुछ हो गया तो रितेश आदिल को तुम छोड़ना नहीं. उसने मेरे साथ जो भी किया है उसका बदला तुम लेना और ध्यान रखना कि आदिल की नजर सिर्फ मेरी प्रॉपर्टी पर है.'

आज होगी राखी की सर्जरी

बता दें कि राखी के एक्स हसबैंड रितेश राज सिंह ने बताया था कि डॉक्टर्स को उनके गर्भाशय में एक ट्यूमर का पता चला है. रितेश ने यहां तक कहा था कि डॉक्टर्स को शक है कि राखी को कैंसर भी हो सकता है.' हालांकि आज राखी सावंत की ट्यूमर की सर्जरी होने जा रही है. 

 

यह भी पढ़ें:  राखी सावंत नहीं कर रहीं इस बार कोई ड्रामा, आज होगी एक्ट्रेस की सर्जरी, डॉक्टर्स ने खुद बताया सच