Housefull 5: 'हाउसफुल 5' में नाना पाटेकर और अनिल कपूर की जोड़ी को फिर से साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे. हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि इस जोड़ी की रीयूनियन इस फिल्म में नहीं हो रही है. दरअसल खबरें आ रही हैं कि अनिल कपूर ने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया है. चलिए जानते हैं आखिर इसकी वजह क्या है?


अनिल कपूर ने छोड़ी 'हाउसफुल 5'
बता दें कि अनिल कपूर और नाना पाटेकर की जोड़ी 'वेलकम' सीरीज़ में नजर आई थी. दोनों ने ऑडियंस को अपनी कॉमेडी से खूब हंसाया था. वही  अनिल कपूर और नाना पाटेकर को 'हाउसफुल 5' में भी अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख के साथ कास्ट किया गया था. लेकिन ऐसा लगता है कि फीस इश्यू की वजह से अनिल कपूर को कॉमेडी फ्रेंचाइजी की पांचवीं इंस्टॉलमेंट छोड़ने के लिए मजबूर  होना पड़ा है. दरअसल मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक और निर्माता साजिद नाडियाडवाला अनिल कपूर द्वारा मांगी गई फीस से असहमत थे. इसी वजह से वेटरन एक्टर ने यह प्रोजेक्ट छोड़ दिया है.


वहीं अब कहा जा रहा है कि मेकर्स फिल्म में नाना पाटेकर की भूमिका पर फिर से काम कर रहे हैं, क्योंकि फिल्म में उनकी अनिल कपूर के साथ कॉमिक जोड़ी थी. वहीं बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन रामपाल इस फ्रेंचाइजी में शामिल होने के लिए बातचीत कर रहे हैं. हालांकि मेकर्स ने अभी तक इसे लेकर कुछ कंफर्म नही किया है.


तय शेड्यूल पर रिलीज होगी 'हाउसफुल 5'
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कास्टिंग में इस बड़े बदलाव के बावजूद, 'हाउसफुल 5' अपने शेड्यूल पर है और निर्देशक तरुण मनसुखानी यूके में मैराथन शेड्यूल के साथ अगस्त के एंज तक फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. फिल्म को पहले दिवाली 2024 के दौरान रिलीज करने के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन फिर इसे 2025 तक बढ़ा दिया गया.


इसे लेकर मेकर्स ने स्टेटमेंट जारी की थी जिसमें लिखा था, "हाउसफुल फ्रेंचाइजी की भारी सफलता का क्रेडिट दर्शकों को जाता है, और हम उम्मीद करते हैं कि हाउसफुल 5 का भी इसी तरह का स्वागत होगा. टीम ने बिल्कुल माइंड ब्लोइंग स्टोरी तैयार की है, जिसमें बेहतरीन वीएफएक्स की जरूरत है, इसलिए हमने यह सुनिश्चित करने के लिए रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला किया है कि हाउसफुल 5 अब बेहतरीन सिनेमाई अनुभव के साथ पांच गुना ज्यादा एंटरटेनमेंट देगी और 6 जून 2025 को रिलीज़ होगी. "


 






यह भी पढ़ें:  The Great Indian Kapil Show: एड शीरीन बने 'पुष्पा' तो कार्तिक की हुई नकली शादी, कपिल के शो का धमाकेदार मिड सीजन ट्रेलर हुआ जारी