Ram Mandir inauguration: 22 जनवरी यानी आज अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापित की जाएगी. इस भव्य समारोह में शामिल होने के लिए देश के कोन कोन से लोग आ रहे हैं. फिल्मी जगत से लेकर कई बड़े बिजनेसमैन भी इस एतिहासिक पल का साझी बनने वाले हैं. 


अयोध्या में 'राम नामी' गमछे से हुआ सेलेब्स का स्वागत
वहीं बड़ी-बड़ी हस्तियों ने अयोध्या पहुंचना शुरू कर दिया है.  इस दौरान के कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया सामने आए हैं, जहां अयोध्या एयरपोर्ट पर मेहमानों का ग्रैंड वेलकम किया जा रहा है. जी हां, 'राम नामी' गमछे के साथ सितारों का स्वागत किया जा रहा है.



पत्नी संग पहुंचे आकाश अंबानी
इस बीच रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी भी श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या पहुंच चुके हैं. यहां वह अपनी पत्नी श्लोका मेहता के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि "ये दिन इतिहास के पन्नों में लिखा होगा, हम यहां आकर खुश हैं.



पति संग पहुंची ईशा अंबानी 
वहीं ईशा अंबानी भी अपने पति आनंद पीरामल के पास पहुंच चुकी हैं. इसका एक वीडियो सामने दोनों को अयोध्या एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया. 



मुकेश अंबानी संग पहुंची नीता अंबानी
वहीं मुकेश अंबानी भी नीता अंबानी के साथ राम के नगरी पहुंच चुके हैं. लाल कलर की साड़ी में नीता अंबानी बला की खूबसूरत लग रहीं हैं.



आलिया-रणबीर भी हुए स्पॉट
वहीं बॉलीवुड के पावर पैक्ड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी अयोध्या पहुंच चुके हैं. व्हाइट धोती-कुर्ता और शॉल में रणबीर कपूर खूब जच रहे थे. तो वहीं आलिया नीले रंग की साड़ी में बेहद सुंदर लग रही थीं.



बेटे अभिषेक संग पहुंचे अमिताभ बच्चन
वहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं. इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जहां वह अपने बेटे अभिषेक बच्चन संग भीड़ के बीच से निकलते हुए नजर आ रहे हैं.



वहीं इनके अलावा कंगना रनौत, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, माधुरी दिक्षित जैसे कई बड़े सितारे भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने पहुंचे चुके हैं.


ये भी पढ़ें: रामलाल का भव्य प्राण प्रतिष्ठा आज, Bhojpuri स्टार्स आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल ने जाहिर की खुशी, कहा- 'देश के लिए सौभाग्य की बात..'