Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या (Ayodhya)  में राम मंदिर (Ram Mandir)  की भव्य प्राण प्रतिष्ठा आज होने वाली है. राम लला की 'प्राण-प्रतिष्ठा' कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है. इस कार्यक्रम को पूरे देश में लाइव देखा जाएगा. वहीं इस ऐतिहासिक समारोल में विभिन्न धार्मिक प्रमुखों और 'धर्म गुरुओं' के साथ बॉलीवुड के भी कई सेलेब्स शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), रणबीर कपूर (Rambir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), विक्की कौशल (Vicky  Kaushal) और कैटरीना कैफ (Kartina Kaif)  जैसे सेलेब्स अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं. हालांकि राम मंदिर निर्माण के लिए करोड़ों का दान करने वाले बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस समारोह में शामिल नहीं होंगे. इसकी बड़ी वजह सामने आई है.

अक्षय कुमार नहीं होंगे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिलअक्षय कुमार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है, हालांकि एक्टर इस समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे. इसकी वजह का भी खुलासा हुआ है. अक्षय जॉर्डन में टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं, इस वजह से वो अयोध्या नहीं पहुंच पाएंगे.

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए लिखा है, 'श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन दिन पर आप सब को अनेक शुभकामनाएँ। 🙏 जय श्री राम'

अक्षय-टाइगर ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए देशवासियों की दी शुभकामनाएंपहले अक्षय कुमार ने कहा, “आज का दिन पूरी दुनिया में बसे रामभक्तों के लिए बहुत-बहुत बड़ा दिन है. कईं सौ सालों की प्रतिक्षा के बाद ये दिन आया है कि रामलला अपने घर अयोध्या में राम मंदिर में आ रहे हैं.”

इसके बाद टाइगर श्रॉफ कहते हैं, “ और हम सबने बचपन से इस बारे में इतना सुना है पर आज इस दिन को होते हुए देख पाना जी पाना बहुत बड़ी बात है और हम वेट कर रहे हैं उस घड़ी की जब हम दीप जलाकर श्री राम का उत्सव मनाएंगें. हम दोनों की तरफ से आपको और आपके परिवार को इस पावन दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जय श्री राम.”

 

बॉलीवुड और साउथ के तमाम सेलेब्स पहुंचे अयोध्याबता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के लिए 7000 से अधिक लोगों को इनवाइट किया गया है. बॉलीवुड और टॉलीवुड से भी तमाम सितारों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया था. इनमें  कंगना रनौत, मधुर भंडारकर, अरुण गोविल जैसी हस्तियां पहले से ही अयोध्या में हैं. इस बीच, चिरंजीवी और राम चरण जैसे कई साउथ सेलेब्स भी इस समारोह के लिए रवाना हो गए है.

 

एथनिक लुक में स्पॉट हुए बॉलीवुड सेलेब्सबता दें कि बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स को आज कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा  कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर एथनिक लुक में स्पॉट किया गया. रणबीर कपूर ने धोती पहनी थी जबकि आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और माधुरी दीक्षित साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं.  हिरानी, ​​जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित जैसे अन्य सेलेब्स भी आज एयरपोर्ट पर नजर आए।

 

ये भी पढ़ें: आलिया-कैटरीना समेत यूं सज-संवरकर अयोध्या के लिए रवाना हुईं बॉलीवुड हसीनाएं, बेटे अभिषेक संग दिखे अमिताभ बच्चन