Ram Lalla Pran Pratishtha: आखिरकारी वो भव्य पल आ ही गया, जिसके इंतजार में पूरा देश पलके बिझाए बैठा था. आज 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है. ऐसे में हर तरफ खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. इस वक्त पूरा देश राममय है. वहीं मेहमानों का आना शुरू हो गया है.

बॉलीवुड के कई सितारे अयोध्या पहुंच चुके हैं. वहीं भोजपुरी के भी कई सितारों इस एतिहासिक पल का साझी बनने जा रहे हैं. वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और अभिनेता दिनेश लाल यादव अयोध्या पहुंच चुके हैं.  

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने जाहिर की खुशीवहीं इस बारे में बात करते हुए भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने कहा, "राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पाकर मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली मानती हूं... मुझे लगता है कि आज देश और दुनिया के लोग जो श्री राम में मानते हैं उन्हें अपने जीवन के सबसे ज्यादा खुशी के पलों की अनुभूति हो रही होगी.

दिनेश लाल ने कहा- 'देश के लिए सौभाग्य की बात..'वहीं भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ने कहा, "हम लोगों का सौभाग्य है कि आज जब भगवान राम का दरबार सज रहा है और प्रभु श्री राम अयोध्या धाम में विराजमान हो रहे हैं तो गुरु जी का आशीर्वाद भी हमें प्राप्त हो रहा है...

वहीं भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह भी अयोध्या पहुंच चुकी हैं. राम मंदिर प्राण प्रकिष्ठा से पहले एक्ट्रेस ने जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य से भी मुलाकात की. इसका एक वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्रान अकाउंट पर शेयर किया है, जहां  श्री रामभद्राचार्य ने अक्षरा सिंह के लिए गीत भी गाया. 

ये भी पढ़ें: Ram Lalla Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा से पहले फैन ने राम चरण को गिफ्ट की हनुमानजी की मूर्ति, अयोध्या के लिए हुए रवाना