भारत त्योहारों का देश हैं और इस देश का कोई भी त्योहार बॉलीवुड के तड़के के बिना अधूरा सा लगता है. दरअसल भारतीय सिनेमा में पारंपरिक त्योहारों को खासी जगह दी जाती रही है. हर त्योहार को लेकर कोई ना कोई मशहूर गीत आपको मिल जाएगा. जल्द ही देश में भाई और बहन के मजबूत बंधन का त्योहार रक्षा बंधन आने वाला है. ऐसे में आज आपको बॉलीवुड के उन गानों के बारे में बताएंगे जो आपके लिए इस दिन को खास बना देंगे.


1. भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना...



रक्षा बंधन पर बने तमाम गानों में ये गीत हमेशा से एवरग्रीन रहा है और आज भी फैन्स के बीच पॉपुलर है. साल 1959 में आई फिल्म छोटी बहन का ये गीत नंदा, बलराज साहनी पर फिल्माया गया है. इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी थी.


2. फूलों का तारों का, सबका कहना है...



अब तक के तमाम राखी सॉन्ग्स में इस गाने को बेहद पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. देव आनंद की फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा का ये गाना आज भी दर्शकों को पसंद है. इस गाने को किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गाया है.


3. मेरी प्यारी बहनिया...



मनमोहन देसाई की साल 1970 में आई सुपर हिट फिल्म सच्चा झूठा का ये गाना आज भी शादियों में आमतौर पर सुनाई दे जाता है. इस गाने को राजेश खन्ना, मुमताज और विनोद खन्ना पर फिल्माया गया था. वहीं इसे आवाज दी थी मशहूर सिंगर किशोर कुमार ने.


4. बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है...



साल 1974 में आई फिल्म रेशम की डोरी का ये गीत सुमन कल्याणपुर ने गाया था. फिल्म में धर्मेंद्र और सायरा बानो ने अहम किरदार निभाए थे. वहीं इस गाने के लिए इंदीवर को बेस्ट लिरिक्स का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था.


5. मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन...



राम माहेश्वरी की फिल्म काजल का ये गीत आज भी आपको भावुक कर देता है.. फिल्म के इस गीत को मीना कुमारी, धर्मेंद्र, राजकुमार पर फिल्माया गया है. इस गाने को मशहूर सिंगर आशा भोसले ने गाया था.


ये भी पढ़ें-


सैफ अली खान का खुलासा- तैमूर के जन्म से पहले करीना को थी अपनी बॉडी फिजीक की चिंता, बच्चा पैदा करने के लिए उठाना चाहती थीं ये कदम


फिल्म 'चेहरे' के निर्देशक रूमी जाफरी ने की रिया चक्रवर्ती की जमकर तारीफ, उनके फैंस से कही ये बात