बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर मम्मी हैं, जो अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी किताब 'करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबिल' लॉन्च की है. इसमें करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी और सी सेक्शन डिलीवरी को लेकर कई खुलासे किए हैं. 


इस बीच, सैफ अली खान ने खुलासा किया है कि करीना कपूर खान के दिमाग में सरोगेसी को लेकर भी विचार आया था. सैफ अली खान ने खुलासा किया कि करीना इस बारे में विचार किया था कि प्रेग्नेंसी उनके बॉडी फिजीक पर कैसे असर डालेगी. बता दें कि करीना कपूर अपने लुक्स के लिए जानी जाती हैं और यहां तक ​​कि एक वक्त था जब वह साइज जीरो के लिए भी जानी जाती थीं. 


सैफ अली खान ने कहा, "इंडस्ट्री में एक फीमेल एक्ट्रेस के लिए चीजें बहुत दबाव में होती हैं. आप कैसे दिखते हैं अक्सर सब कुछ होता है! जब हमने पहली बार अपने रिश्ते की शुरुआत की, तो वह जीरो साइज पर थी, शॉप्स से बच्चों के सेक्शन में खरीदारी कर रही थी क्योंकि उन्हीं सेक्शन में उनके लिए कपड़े मिलते थे."  






बॉडी फिजिक्स को लेकर चिंता


सैफ अली खान ने आगे कहा,"वह काम के साथ अपने लिए बहुत अच्छा कर रही थी और उनकी बॉडी फिजिक्स ने इसमें एक बड़ी भूमिका निभाई. प्रेग्नेंसी का असर आपके शरीर पर पड़ता है; पहले जैसे फिजिक्स को वापस पाने में आपको थोड़ा समय लगता है. करीना इन बातों को लेकर परेशान थीं."


सरोगेसी के बारे में आया ख्याल


सैफ अली खान ने आगे कहा,"जब हमने पहली बार बच्चे पैदा करने के बारे में बात की, तो उनके दिमाग में थोड़े वक्त के लिए सरोगेट पर विचार करना किया.  लेकिन उसने तब महसूस किया कि जीवन में हर चीज को आपके 100 प्रतिशत की जरूरत होती है. एक बार जब उन्होंने अपना मन बना लिया, तो उन्हें वो करना ही है."


ये भी पढ़ें-