बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की बेटी और सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने हाल ही में लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड करण बूलानी से शादी की. शादी के बाद उन्होंने इंडस्ट्री से जुड़े दोस्तों को एक स्पेशल कार्ड भेजा है. एक्टर जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर कार्ड की एक झलक को फैंस के साथ शेयर किया है.


रिया कपूर की शादी पिछले शनिवार को हुई थी. शादी से पहले इसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी, काफी सीक्रेट से तरीके से शादी की तैयारियां कई गई. कपूर परिवार ने शादी का जिक्र किसी से नहीं किया था. शादी की एक रात पहले इसके बारे में मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को पता चला,  लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की गईं.


आयशा ने आज इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उन्हें मिले कार्ड की एक तस्वीर शेयर की और रिया-करण को आशीर्वाद दिया. इस कार्ड में लिखा है, "यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 14.08.21 को, करण और रिया की शादी घर में एक छोटे से समारोह में हुई थी. हमारे समय की परिस्थितियों ने हमें अपने कई प्रियजनों को अपनी शादी में बुलाने से रोक दिया."



सबकुछ सामान्य होते ही जश्न मनाएंगे


कार्ड में आगे लिखा है,"हमने आपको तह दिल से बहुत मिस किया लेकिन आप हमारे दिलों में हैं. रिया और करण एक साथ अपना नई लाइफ शुरू कर रहे हैं, हम उनकी आगे की जर्नी के लिए केवल आपका आशीर्वाद और प्यार मांगते हैं. हम आशा करते हैं कि जैसे ही सबकुछ सामान्य होगा, हम आप सभी के साथ जश्न मनाएंगे."


ये भी पढ़ें-


Bell Bottom Box Office collection: अक्षय कुमार की फिल्म को उम्मीद से कम हुआ बिजनेस, पहले दिन हुई इतनी कमाई


Bigg Boss 15: सलमान खान के शो के लिए रेखा देंगी अपनी आवाज, बनेंगी- 'भाग्य का पेड़'