Janhvi Kapoor Video: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. जब से ये सीरीज रिलीज हुई है इसे लेकर कुछ ना कुछ चल ही रहा है. हीरामंडी में अदिति राव हैदरी की गजनामिनी वॉक खूब वायरल हो रही है. हर कोई उनकी ये वॉक देखकर उनका दीवाना हो गया है. कान्स में भी अदिति ने गजगामिनी वॉक की है. अब इस वॉक में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर ने ऐसा ट्विस्ट दिया है जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. जाह्नवी ने अपनी और राजकुमार की गजगामिनी वॉक की वीडियो शेयर की है.


जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही रिलीज होने वाली है. दोनों इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है. जिसमें दोनों गजगामिनी वॉक करते नजर आ रहे हैं.


जाह्नवी ने शेयर किया वीडियो
जाह्ववी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'हमारी अपनी गजगामिनी वॉक. मुझे उन सभी क्रिकेट पैडो का इस्तेमाल करने में एक मिनट लगा, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं मिस्टर माही का इस्तेमाल कर सकी.' वीडियो में जाह्नवी और राजकुमार क्रिकेट की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. दोनों नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं. जाह्नवी के हाथ में बैट है और उन्होंने ग्लव्स और हैलमेट पहना हुआ है.






यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
राजकुमार की वॉक देखकर खासकर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- उन्हें लेग गॉर्ड पहनाकर वॉक करवाओ, देखते हैं क्या चलता है वो. वहीं दूसरे ने लिखा- राजकुमार का वॉक करने का तरीका काफी कैजुअल है. वहीं कुछ लोग हंसने वाली इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.


मिस्टर और मिसेज माही की बात करें तो हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर में क्रिकेट के साथ एक प्यारी सी लव स्टोरी भी दिखाई गई है. ये स्टोरी एक ऐसे शादीशुदा कपल की है जिनका क्रिकेट के लिए पैशन एक सा है. जाह्नवी कपूर ने डॉक्टर का किरदार निभाया है जिसे क्रिकेट खेलना और देखना दोनों पसंद है. वहीं राजकुमार राव का किरदार ऐसे लड़के का है जो क्रिकेटर बनना चाहता था लेकिन अपना नाम नहीं बना पाता है और फिर अपनी पत्नी की मदद से अपना सपना पूरा करता है.


ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: सलमान खान की जगह बॉलीवुड के इस पॉपुलर एक्टर का नाम हुआ फाइनल! शो का पहला टीजर हुआ आउट