Cannes 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल में हर दिन कई सेलेब्स शामिल हो रहे हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर कियारा आडवाणी समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने रेड कार्पेट पर अपने लुक से जलवा दिखाया है. तो वहीं अब 'हीरामंडी' फेम एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भी कान्स में शामिल हुई. इस मौके पर एक्ट्रेस ने फ्लोरल गाउन चुना था, जिसमें अदिति ने सारी लाइमलाइट चुरा ली. 


कान्स में अदिति ने की 'गजगामिनी वॉक'


इतना ही नहीं अदिति राव हैदरी ने कान्स की सड़कों पर फैंस को एक बार फिर अपनी 'गजगामिनी वॉक' दिखाई. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक्ट्रेस ने कान्स 2024 में अपने आउटफिट के साथ एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह अपनी टीम के साथ थीं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 'हीरामंडी' की 'बिब्बोजान' ने 'सैयां हटो जाओ' गाने पर फैंस को अपनी पॉपुलर वॉक करके दिखाई. इस वीडियो को देखकर फैंस एक्ट्रेस के दीवाने हो गए है. 






कान्स 2024 में अपने फ्लोरल गाउन के साथ अदिति ने इस वीडियो को एक बार फिर से रीक्रिएट किया. एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा-, 'कान्स में सूरज की तरह घूमना...'. वीडियो में देखा जा सकता है कि कान्स की सड़कों पर अदिति हाथ में छाता लिए अपनी टीम के साथ 'हीरामंडी' की 'बिब्बोजान' वाली अदाओं से फैंस के दिलों पर छुर्रिया चलाने का काम कर रही हैं. इस वीडियो पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे है. 






बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने 'हीरामंडी' में 'बिब्बोजान' का किरदार निभाया है. सीरीज में एक गाना है- सैया हटो जाओ तुम बड़ो वो हो. इस गाने में अदिति राव की 'गज गामिनी' चाल पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. 'गज गामिनी' को सुंदर, गरिमा वाली और थोड़ी राजसी चाल कहा जाता है, जो हाथी की राजसी चाल की तरह होती है. 


 


यह भी पढ़ें:  पंचायत 3 में नया क्या-क्या है? 'सचिव जी' को लेकर खुला राज, डायरेक्टर ने रिलीज से पहले कहानी को लेकर तोड़ी चुप्पी