Rajesh Khanna Love Life: राजेश खन्ना, बॉलीवुड के सुपरस्टार थे और उन्हें प्यार से काका कहा जाता था. उस दौर में उनके स्टारडम और फैनडम का कोई मुकाबला नहीं था. राजेश खन्ना को फैंस से जैसा प्यार मिला था वैसा किसी और स्टार को नहीं मिला. महिला फैंस तो उनकी दीवानी थी. हालांकि, इतने प्यार के बावजूद, वह प्यार के मामले में ज्यादा लकी नहीं रहे. डिंपल कपाड़िया से शादी करने के बावजूद राजेश खन्ना अपनी को-एक्ट्रेस जैसे  अंजू महेंद्रू, टीना मुनीम और अनीता अदनानी संग रोमांटिकली भी जुड़े रहे थे.


राजेश खन्ना की लव लाइफ बॉलीवुड गलियारों के साथ ही गॉसिप मैगजीन का फेवरेट टॉपिक हुआ करती थी. वहीं आनंद एक्टर भी इस पर चर्चा करने से जरा भी परहेज नहीं करते थे. एएनआई को दिए इंटरव्यू के मुताबिक वेटरेन जर्नलिस्ट भारती प्रधान ने खुलासा किया था कि राजेश ने एक बार उन्हें एक अभिनेत्री के साथ अपने रिश्ते से जुड़ा एक बड़ा बयान दिया था. वे एक्ट्रेस सुपस्टार संग उनकी लिव-इन पार्टनर थी.


किसी एक्ट्रेस संग टूथब्रश शेयर करते थे राजेश खन्ना
भारती प्रधान ने राजेश खन्ना को डेट करने वाली अभिनेत्री का नाम बताए बिना खुलासा किया था, "कुछ साल पहले, मैं अजय देवगन से मिली थी, और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं ही वह थी जिसने काका (राजेश खन्ना) से ये कोट लिया था कि वह एक ही टूथब्रश को फलां-फलां के साथ शेयर करते हैं...मुझे याद है कि उस समय मेरी शादी हुई थी, और मैं ऐसा सोचती थी कि मैं अपने पति के साथ अपना टूथब्रश शेयर नहीं करती. इसलिए मैं गई और कुछ मैरिड दोस्तों से पूछा, क्या आप अपना टूथब्रश शेयर करती हैं? उन्होंने कहा, क्या तुम पागल हो? बिल्कुल नहीं. मैंने कहा, ठीक है. लेकिन उन्होंने (राजेश खन्ना) कहा था. तो वह (राजेश खन्ना) इस अभिनेत्री के साथ लिव इन में थे  और उन्होंने मुझे कहा था, 'वह और मैं एक ही टूथब्रश शेयर कर रहे हैं. आप मुझसे हमारे रिश्ते के बारे में और क्या कहना चाहती हैं?."


टीना मुनीम संग लिव इन में रहते थे राजेश खन्ना
बता दें कि ये एक्ट्रेस टीना मुनीम बताई जाती है. डिंपल से शादी के बाद भी राजेश खन्ना टीना मुनीम संग रिलेशनशिप में थे. टीना चाहती थीं कि राजेश डिंपल को तलाक देकर उनसे शादी कर लें लेकिन राजेश ऐसा नहीं कर पाए और फिर टीना और काका का ब्रेकअप हो गया था.


राजेश खन्ना ने मार्च 1973 में डिंपल कपाड़िया से शादी की थी, जो उनसे 15 साल छोटी थीं. 1982 में, वे अलग हो गए थे हालांकि इस जोड़ी ने कभी तलाक नहीं लिया था. राजेश और डिंपल की दो बेटियां हैं  ट्विंकल खन्ना, जिनका जन्म 1974 में हुआ था, और रिंकी खन्ना, जिनका जन्म 1977 में हुआ था. ट्विंकल और रिंकी दोनों का फिल्मी करियर नहीं चल पाया.  ट्विंकल अब एक राइटर हैं. 


ये भी पढ़ें-Chhaava Box Office Collection Day 26: चौथे हफ्ते में भी धूम मचा रही ‘छावा’, 26वे दिन पठान-स्त्री 2 को मात देकर बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म