बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील वीडियो बनाने और स्ट्रीमिंग करने के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. इसके बाद से कई लोग शिल्पा और राज कुंद्रा के समर्थन में उतरे हैं. उनमें राखी सावंत और गहना वशिष्ठ भी शामिल हैं. अब एक्ट्रेस के सपोर्ट के लिए उनके मेंटर और प्रोड्यूसर रतन जैन आगे आए हैं.


रतन जैन और शिल्पा ने हाल ही में एक फिल्म में साथ काम किया है और इससे पहले 'हथियार' (2002) और 'धड़कन' (2000) जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. शिल्पा शेट्टी का पक्ष लेते हुए और उनके दुखों से सहानुभूति जताते हुए उन्होंने कह,"जितना मैं शिल्पा को जानता हूं, वह ऐसा कुछ नहीं करेगी. मैं वास्तव में यह नहीं कह सकता कि वह सच में अपने पति के बिजनेस के बारे में कितना जानती थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह इसमें शामिल थी."


जांच एजेंसियों पर छोड़ें 


रतन जैन ने आगे कहा,"किसी भी परिवार के व्यक्ति को इस तरह का काम नहीं करना चाहिए और जितना मैं शिल्पा को जनता हूं वो ऐसा काम नहीं करेगी. लेकिन, इसे उन एजेंसियों पर छोड़ देना चाहिए जो मामले की जांच कर रही हैं." शिल्पा शेट्टी ने अभी तक अपने पति राज कुंद्रा पर लगे पोर्नोग्राफी आरोपों पर कोई कमेंट नहीं किया है. 


शिल्पा शेट्टी के शामिल होने का शक


राज कुंद्री की गिरफ्तारी के बाद तलाशी और जांच प्रक्रिया के दौरान पुलिस को शिल्पा शेट्टी पर भी शक है. लेकिन, एक्ट्रेस के करीबी सूत्रों का कहना है कि उनकी हिस्टीरिकल रिएक्शन की खबरें सच नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि इस तरह की मीडिया अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है.


14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ी


राज कुंद्रा की जमानत याचिका निचली अदालत ने खारिज कर दी थी और उनके जल्द ही सेशन कोर्ट जाने की संभावना है. वह 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में रह सकते हैं. इससे पहले 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखा गया था.


ये भी पढ़ें-


'मैं क्या राज कुंद्रा हूं जो मेरी तस्वीर ले रहे हो?' फोटो खींच रहे पैपराजी से राज ठाकरे ने ली चुटकी


कभी फिल्म ‘तुम बिन’ के इस क्यूट हीरो पर जान छिड़कती थी लड़कियां, जानिए अब कहां हैं एक्टर हिमांशु मलिक?